Teej shayari
सावन लाया है
तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको
खुशियों 😄की बहार !🏔
कच्ची पक्की नीम की निम्बोली
सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल ♥️धडक!धड़क जावे
सावन जल्दी आयो रे
हरियाली🥦 तीज की हार्दिक बधाई !🙏
आया रे आया हरयाली 🥦तीज का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार ♥️है लाया
हरियाली 🥦तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं🙏
तीज🥙 है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा 🍾ये तीज का त्यौहार
Teej shayari
चंदन की खुशबू! बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक 🙏हो तीज🥙 का त्यौहार
खूबसूरत 🌷🌻सा एक पल किस्सा बन जाता है!
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है !
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे!🌻🌻
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है !!
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाय चारों ओर हरियाली🥦🌷
ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए
हर के आपकी सब 🙏
हरियाली🥦 तीज 🥦का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों 🥦पर पड़े है झूले
दिलो ♥️में सबके प्यार🌹 है
हरियाली 🥦तीज की हार्दिक बधाई🙏
तीज का व्रत है बहुत मधुर और प्यार🌹🌹 का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछया पैरों में हो माथे पर बिंदिया♦️
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया♥️♥️
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार🌹🌹 का
दिल ♥️की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया!