Style ऐसा करो की दुनिया देखती रह जाए !!
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए !!!
हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है !!
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है !!

हमारी दोस्ती गणित के Zeroजैसी है !!
जिसके साथ रहते है उसकी कीमत बढ़ा देते है !!!
फर्क तो अपने -अपने सोच का है..वरना !!
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !!!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी !!
एक मैं हूँ और एक मेरा पागल दोस्त !!
dosti shayari
यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया सौ बार शुक्रिया !!
Hundred बार शुक्रिया Billion बार शुक्रिया !!
हम दोस्तों के होते बुरा टाइम नही आ सकता !!
अगर आ भी जाए तो हमारी दोस्ती के आगे नही टिक सकता !!
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक्त आपके साथ खड़ा है !!
जब उसे कही और होना चाहिए !!

सच्चे दोस्त कभी भी I LOVE YOU नही बोलते !!
उनकी तो गलियों में भी प्यार छुपा होता है !!
किसी ने मुझसे पूछा इस दुनिया में आपका अपना !!
कौन है मैंने हंस कर कहा जो मेरा Status पढ़ रहा है !!