ये दुनिया एक दूकान है जहाँ हर तरफ !!
बस दौलत का सिक्का चलता है !!
सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ !!
सभी को पसंद आऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ !!

जो ठोकरों में जहाँ रखते है !!
वो जेब में पैसा कहाँ रखते है !!
खुश रहने के लिए पैसा ही सब कुछ नही होता !!
मोहब्बत दिल से होती हैं पैसों से प्यार नही होता !!
जब दिल में हो अरमान साथ बैठ कर खाने के !!
अकेले-अकेले खा कर ख़ुशी का अहसास नही होता !!
family matlabi rishte quotes
जिसके पास पैसा होता है उनके सब क़रीब होते है !!
उनका कोई नहीं होता जो गरीब होते हैं !!
किसी को सच या झूठ नहीं दिखता !!
पैसों के आगे किसी को कुछ नहीं दिखता !!
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए !!
पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए !!

आदमी चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो !!
जब पैसा बोलता है तो सब सुनते हैं !!
पैसा पूछता नहीं कर्म इंसान का !!
पर इंसान पूजता है पैसा जैसे हो धर्म इंसान का !!