मौत तेरा डर नहीं मुझको !!
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको !!
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में !!
ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है !
बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं !!
जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी !!
ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है !!
मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं !!
सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है !!
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता !!
Best Suicide quotes in hindi
सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती !!
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना !!
तू बदनाम न हो जाए इस लिए जी रहा हूँ मैं !!
वरना मरने का इरादा तो रोज ही होता है !!
मौत से केह दो के हमसे नाराज़गी खतम कर ले अब !!
वो भी बहुत बदल गए हैं जिनके लिए जिया करते थे हम !!
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं !!
मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता !!
कमाल है न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है !!
चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा है !!