जिंदगी मिलती सबको एक सी है !!
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं !!
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है !!
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है !!
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है !!
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है !!
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है !!
न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश !!
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश !!
love captions for instagram in hindi
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है !!
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही !!
और प्यार एक से होता है हजारो से नही !!
तू देख या न देख इसका गम नही !!
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही !!
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है !!
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है !!
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं !!
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं !!