किस्मत पर एतबार किसको है !!
मिल जाये खुशी तो इनकार किसे है !!
क़िस्मत की लकीरों ने छोड़ा है ऐसे मंज़र पर !!
की ना दुआ काम आ रही है ना दवा काम आ रही है !!

जिसकी किस्मत में लिखा हो रोना !!
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं !!
इंसान की किस्मत कितनी भी अच्छी क्यों ना हो !!
उसकी कुछ ख़्वाहिशे अधुरी रह ही जाती है !!
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ !!
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए !!
Naseeb Shayari in Hindi
मेरी किस्मत में लिखा सब मिटता चला गया !!
एक वो दूर क्या गया हर सपना टूटता चला गया !!
क़िस्मत वालों को ही मिलती पनाह मेरे दिल में !!
यूं तो हर शख़्स को जन्नत का पता नहीं मिलता !!
सच देखना भी हर किसी के वश में नहीं होता !!
इंसान भी बेबस है अपनी किस्मत के आगे !!

ज़िन्दगी है कट जाएगी !!
किस्मत है किसी दिन पलट जाएगी !!
मेरे नसीब में फूल नही तो क्या करूं माली !!
आया हूं बाग में तो कांटे ही ले चलूं !!