Aap Hamesha Khush Rahe Shayari : उन लोगों के लिए जो आपने प्यार को ना पाने के बाद भी उनके लिए दुआ करते हे की चाहे जितनी भी हो मुस्किल इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए | क्योंकि अगर चिंता करते रहने से कोई समस्या का समाधान होता तो सभी चिंता ही करते, आप खुश रहो यही हमारी दुआ है,और आप हमारी लिखी हुई शायरी अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप्प, जैसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है,
ज़िन्दगी में खुश रहना है !!
तो दूसरों की बातों का बुरा मानना छोड़ दो !!
ठिकाने खुशियों के भी नहीं होते !!
ग़म की फिर क्या बात करें !!
Be happy

कोई हाल पूछे तो बस मुस्कुरा दिया करो !!
बेफिक्री से हर ग़म भुला दिया करो !!
अपनी तकलीफें सबको यूँ बताया न करो !!
हिम्मत कर चुपचाप आगे बढ़ जाया करो !!
कोई उंगली उठाए तो उसे आईना दिखा देना !!
फिजूल की बातें कुछ इस तरह हटा देना !!
aap hamesha khush rahe shayari
कुछ बेतुके अरमान लिए फिरो !!
हौसलों के फरमान लिए फिरो !!
Be Happy always
दुश्मन खुद-ब-खुद राख़ हो जाएंगे !!
तुम होठों पे मुस्कान लिए फिरो !!
Be happy
समंदर की लहरों से जज़्बात हुए !!
एक पल पास, दूजे में दराज़ हुए !!
Be happy shayari

फितरत भी मौसमों की बदल जाती हैं !!
कुछ खुशियां भी दर्द देकर निकल जाती हैं !!
Be Happy always
बेपनाह शिकायत हो जिसको !!
उनसे दलीलें होती हैं मोहब्बत नहीं !!
Be happy