641+ Best Anmol Vachan shayari in hindi with images

best anmol vachan shayari

पढना और सीखना कभी बंद नहीं ,
करना चाहिए, क्योंकि सीखने की कोई उम्र
और सीमा नहीं होती,

लोगों को फर्क पड़ना अक्सर तब शुरू होता है,
जब आपको किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता,

कठिन परिस्थितियों में समझदार
आदमी रास्ता खोजता है ,
और कमजोर आदमी बहाना,

गलती उसी से होती है जो मेहनत करके
कुछ काम करता है, निकम्मों की ज़िन्दगी तो
दूसरों की गलतियाँ निकालने में ही चली जाती है,

अपनों के साथ वक़्त का पता ही नहीं चलता,
पर ये भी सच है की वक़्त के साथ अपनों
का पता जरूर चल जाता है,

उम्मीद को हमेशा बना के रखना चाहिए क्योंकि
उम्मीद के भरोसे ही हम सब कुछ वापस
ला सकते हैं,

“इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता
होती है,क्योंकि सफलता का आनंद
उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं,

मर्द हो अगर तुम
तुम्हारे होने का कुछ तो रॉब हो,
जब भी साइड से निकले कोई महिला
तो वो बेखोफ हो,

मन में सोंचे हुए कार्य को किसी के सामने
प्रकट न करें बल्कि मनन पूर्वक उसकी
सुरक्षा करते हुए उसे कार्य में परिणत कर दें,
विद्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *