दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है !!
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है !!
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !!

वक्त वक्त की बात है पगली !!
आज ना सही कल तो भी मेरे नाम की दीवानी होगी !!
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ‘ऐ बेखबर !!
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं !!
फर्क जीने वालों को पड़ता है !!
मैंने तो सिर्फ सांस लेने की आदत डाल रखी है !!
Bad Boy Status In Hindi
कुछ लोग हम से जल रहे है !!
क्यों की आज कल हम ही चल रहें है !!
ये मत समझ तेरे काबिल नहीं है हम !!
तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं है हम !!
खून में उबाल आज भी खानदानी है !!
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है !!
चालाकि के लिये तो मेरा ठेंगा भी ना मिले सुन !!
हमसे कायदे में रहोंगे, तो फायदे में रहोगे !!
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त !!
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे मूछों से डरते है !!