382+ Best friend shayari in hindi | बेस्ट फ्रेंड शायरी मेरा यार जिस पल मेरे साथ होता है उस पल कोई गम मेरे पास नही होता है

top 10 best friend shayari

दुश्मनों से प्यार होता जाएगा,
दोस्तों को आज़माते जाइए,

ज़िद हर इक बात पर अच्छी नहीं,
दोस्त की दोस्त मान लेते हैं

सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती,
चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती,
येसोच का फर्क है बरना दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती,

जिन्दगी आप बिन उलफत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुदत सी लगती है,

happy birthday best friend shayari in english

आकाश में चमकते सितारे हो आप जैसा,
चाँद के खूबसूरत नज़ारे हो आप,
इस जिंदगी को जीने के सहारे हो आप,
मेरे प्यार से भी प्यारे हो आप,

केबल पानी से तस्वीर कहाँ बनती है,
रूठे ख्वाबों से तकदीर कहां बनती है,
किसी से दोस्ती करो तो दिल से,
क्यूँकि यह जिंदगी फिर कहाँ मिलती है,

क्या कहे कुछ कहा नही जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता,
दोस्ती हो गई इस कदर आपसे,
बिना याद किये बिना रहा नहीं जाता,

छोटी छोटी बातों से आप ना रूठे,
थोड़ी सी भी फ़िक्र है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे,

प्यार की ज़रूरत दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है ज़िन्दगी,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल में होती है,

दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती,
लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती,
Miss U My Friend,

Leave a Comment