Bewafa Shayari in Hindi
भुला दूंगा तुम्हे भी 👨🏭थोड़ा सबर रखना
तुम्हारी तरह बेवफा होने में!!
थोडा वक्त लगेगा!! 👸
अपने गुरूर को आजमाने की जिद थी!!
वरना हमें मालूम था की!
तुम बेवफा हो जाओगे!!
हमारे हर सवाल का सिर्फ
एक ही जवाब आया!!
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया!!
bewafa shayari hindi
तुम समझ लेना बेवफा मुझको!!
मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा!
ये वजह अच्छी होगी !
एक दूसरे को भूल जाने के लिये!!
जिस किसीको भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है!
सर अगर झुकाओ तो सनम
खुदा हो जाता है!!
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो!
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है!!
प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना!!
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना!!
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे!
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना
मैंने भी किसी से प्यार किया था!!
उनकी रहो में इंतजार किया था!
हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें
कसूर उनका नहीं मेरा ही था!!
जो एक बेवफा से प्यार किया था !!
ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जानेजाने! !
ये बेवफा गम-ए
मोहब्बत क्या जाने !!
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर !!
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !!
अरे बेपनाह मोहब्बत की थी
हमने तुझसे ओ बेवफा !!
तुझे दुःख दूं ये न होगा
कभी खुद मर जाऊं यहीं ठीक है!!
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए !
क्या बात है!!
जो इस तरह मगरूर हो गए!!
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए!!