233+ Best Bhai Dooj Shayari in Hindi | भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

Bhai dooj shayari


हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई🙏
मेरी माँ का दुलारा👩‍👧 हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन!!!
Happy भाईदूज to u🌻

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई 🎂खिलाती है
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज🎁
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज!!

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे🌻
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन द!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!💐💐

Bhai dooj shayari

खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी🌻
दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी
दुआ करतें हे ये न 👩‍👧टूटे ये रिश्ता कभी!!
क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी!

रूठकर तू क्यों बैठा है भाई अब मुझसे बात कर🎁
हो गई गलती मुझसे अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे 🌻कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर!

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार💐
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट!
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब
भाई दूज की शुभकामनायें !🎁

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई🙏
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन!!!
Happy भाईदूज to u!!🌻

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ!👩‍👧
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्यौहार है भईया जल्दी आओ!!
अपनी प्यारी बहना 👩से आकर तिलक लगवाओ
भाई दूज की शुभ कामनायें!🤗

नासमझ है तेरी गुड़िया गुस्ताख💐
उसकी माफ कर
पड़ गई जो धूल स्नेह 🎁
पर चल उसको अब साफ कर!!

भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो💐
और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो
हैप्पी भाईदूज!! 🌻🌻

 Lord Krishna Quotes on Love in Hindi

Leave a Comment