322+ Best New Comedy Shayari In Hindi | कॉमेडी शायरी हिंदी में

पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा !!
बस रजाई से निकलने की ताकत दे दे !!

जरा सी देर के लिए चारपाई पे लेटे थे फ़राज़ !!
मगर किसी उल्लू के पट्ठे ने जनाजा पढ़ दिया !!

वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते !!
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली !!

समुन्दर से कह दो अपनी लहरों को समेट के रखे !!
ज़िन्दगी में तूफान लाने के लिए घरवाली ही काफी है !!

जिस तरह से पेड़ काटे जा रहे हैं वो दिन ज्यादा दूर नही !!
जब हरियाली के नाम पर सिर्फ लड़कियां रह जायेगीं !!

comedy shayar

कैसे मुमकिन था किसी डॉक्टर से इलाज करना !!
अरे दोस्त इश्क का रोग था !!
मम्मी के चप्पल से ही आराम आया !!

किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में !!
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में !!

माना जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे !!
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे !!

जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं !!
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं !!

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है !!
जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी है !!

Best New Instagram Love Shayari In Hindi

Leave a Comment