375+ Best Desi Shayari In Hindi | छोटी सी बात है माँ बाप के बिना क्या औकात है ( देसी शायरी )

बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है !!
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है !!

जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है !!
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है !!

सुनो जिसकी फितरत थी बगावत करना !!
हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है !!

सुनो जिसकी फितरत थी बगावत करना !
हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है !!

मोहब्बत करो हमसे बहुत ख़ास हैं हम !!
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे बाप हैं हम !!

desi shayari

छोटी सी बात है माँ बाप के बिना क्या औकात है !!

जिस दिन हमने अपना देसी अंदाज !!
दिखाया उस दिन ये Attitude वाली !!
लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी !!

ये दुनिया है यहाँ लोग दिल से नहीं !!
जरुरत से प्यार करते है !!

रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती !!
जिंदगी को बदलने के लिये, एक स्टेटस काफी है !!

सवाल आप हो तो जवाब हम भी है !!
आप ईट हो तो जनाब पत्थर हम भी है !!

 Best New Quotes for Grandfather 

Leave a Comment