Gf Ke Liye Shayari In Hindi
Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए!!
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और!!
झूठा हो तो Experience मिल जाता है🌹🌹!!
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुझसे!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹!!
तुम ख्यालों में ही नही दुआओ में भी रहते हो।!
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए!!
जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए!!
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये!!
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए!!
love shayari in hindi for girlfriend
गिरती हुई बारिश और !!
बारिश में तुम तो बहाना है!!
तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद !!
उसे लबों से उठाना है!!💖💖💖!!
डर लगता है तेरे रूठ जाने से!!
तेरी मौजूदगी ही काफी है!!
जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है!!
कौन कहता है !!
दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत!!
मोहब्बत तो अहसास से की जाति है!!
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम!!
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम!!
अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम!!
🌹i Love you 💖💖!!
तेरे साथ बिताया हुआ!!
एक एक पल मेरे लिए खास है!!
तू मेरी यादों के बहुत पास है!!
तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना!!
बस तू साथ है तो सब साथ है!!
बोलो तुमसे कह दूँ!!
वोही जिसमे है सिर्फ मैं तू!!
वो जो तीन अक्षर वाला होता है!!
अरे वही I Love You🌹🌹🌹🌹!!
जब भी सपना देखा!!
उस सपने में आपको देखा!!
जिस ख़ुशी ने मेरे दरवाज़े पर दस्तक दी!!
उस ख़ुशी को अपने भेजा!!
नफरत तो सबने की थी मुझसे मगर !!
उन सब में सिर्फ आपकी आँखों में मैंने प्यार देखा!!💘💘💘💘!!
आसमान में छेद कर दूँ एक तारे के लिए!!
ज़िन्दगी आगे रख दूँ सारी तुम्हारे लिए!!
और आपके लिए मैं क्या कहूं!!
हम आपके हैं और 😍आप हमारे लिए!!