215+ Best Hindi Shayari For Love | टॉप लव शायरी दिल की बात हिन्दी शायरी के साथ

hindi shayari in english attitude

शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी मे,
मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी मे,
तो कभी आंखों के पानी में,

वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी,

बहुत नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं,
चलो तुमको इज़ाजत है
कि तुम अनमोल हो जाओ,

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको,

hindi shayari sad

आप दिल से दूर हैं और पास भी,
तुम लवो की हँसी हो, और आँसू भि ,
आप दिल का सुकून हो, और बेचैनी भी,
तुम हमारी अमानत हो, और एक सपना भि,

आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं,

hindi shayari sad

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है,

एक सपने की तरह सजा कर रखूं,
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं,
मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना,
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं,

hindi shayari motivational

करूं तेरा ज़िक्र या एहसासों में रहने दूं,
करूं तुझे महसूस या धड़कन में बहने दूं,
तुझे लफ्जों में करूं बयां
या इबादत में रहने द,

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो,

Leave a Comment