266+ Best Ignore Shayari in Hindi | इग्नोर करने वाली शायरी

इग्नोर करने वाली शायरी : क्या आप भी प्यार में नजरअंदाज किए गए हो या फिर कोई अपनों से या अपनी फ्रैंड से इग्नोर किए गए हो, दोस्तों ऐसा हमारी लाइफ में बहुत ज्यादा होता है, की हम लोगों को इम्पोर्टेंस देते है, पर दूसरा इंसान हमें इग्नोर करता है, तो हमें बहुत अंदर से दुःख होता है, तो और आप अभी बेस्ट इग्नोर शायरी खोज रहे है, अपनी मन की बोझ को कम करने के लिए, तो हम आपके लिए लेकर आए है, कुछ चुनिंदा इग्नोर शायरी ऐसी शायरी है, जो आपको इग्नोर करे और आपको इम्पोर्टेंस देना बंद कर दे तब बहुत दुःख होता है, ऐसी में उस इंसान को आप ये इग्नोर करने वाली शायरी भेज कर, उसे उसकी गलती का एहसास करा सकते है,और आप हमारी लिखी हुई शायरी अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है,

Ignore Shayari In English

attitude ignore shayari, best friend ignore shayari, call ignore shayari, dost ignore shayari, friend ignore shayari, gf ignore shayari, ignorance shayari, ignore attitude shayari, ignore hindi shayari, ignore karna shayari,

मेरी कोई बात बुरी लग जायें तो नाराज हो जाना !!
पर भूलकर भी मुझे नजरअंदाज मत करना !!

ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है !!
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है !!

उसे नजरअंदाज करूँ भी तो कैसे !!
जिसके इंतजार से भी मैंने मोहब्बत की है !!

वो हमें इस हद तक नजरअंदाज करता है !!
के शक होने लगता है अपनी ही मौजूदगी पर !!

इग्नोर करना है तो शोक से करो !!
पर ये बात याद रखना !!
लौटकर सिर्फ यादें आती है !!
इंसान नहीं !!

दाद देते है तुम्हारे नजरअंदाज करने के !!
हुनर को !! जिसने भी सिखाया !!
वो उस्ताद कमाल का होगा !!

नज़रअंदाज़ तुम इस तरह ना करो की !!
हम टूट कर बिखर जाए !!
और तुझे मेरे मरने की खबर आये !!

अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर !!
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम !!
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर !!

काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह !!
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं तेरी तरह !!

जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया !!
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया !!

 Romantic Shayari in Hindi

ignore shayari in hindi

Ignore Shayari in Hindi 29

नजरअंदाज कर दिया करों उन्हें !!
जो सिर्फ दर्द देना जानते हो तुम्हें !!

जायज है तेरा हमको नजरअंदाज करना भी !!
अब जरूरत भी कहाँ रह गई तुमको हमारी !!

तेरा हर अंदाज़ पसंद है !!
सिवाये नज़रअंदाज़ के !!

पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी !!
अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे !!
क्या क्या उमीदें बांध कर आया था सामने !!
उसने तो आँख भर के भी देखा नहीं मुझे !!

कुछ खामियाँ मुझमें थी कुछ !!
खामियां उनमें थी !! फर्क बस इतना था !!
वो हिसाब रखते रहे और !!
हम नज़रअंदाज़ करते रहे !!

जितना चाहे उतना नजरअंदाज कर लीजिये हमें !!
पर एक बात याद रखना एक दिन !!
इसी चेहरे को देखने के लिए तरस जाएँगी आप !!

दाद देते है तुम्हारे नजर अंदाज करने के !!
हुनर को जिसने भी सिखाया वो उस्ताद !!
कमाल का होगा !!

आज नजर में रखा !!
कल नजरअंदाज कर दिया !!
ऐसा नहीं चलता है यार जब !!
मन किया तब इस्तेमाल कर लिया !!

कितने अंदाज से किया उसने नजरअंदाज !!
ऐ खुदा उसके इस अंदाज को नजर न लगे !!

माना आज हम ये दुनिया इग्नोर !!
करती हैं !! पर जिस दिन !!
अपनी किस्मत बदलेगी !!
उस दिन सबकी जलेगी !!

Best Hindi Bf Shayari Hindi Mai

attitude ignore shayari

Ignore Shayari in Hindi 11 2

दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है !!
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है !!
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है !!
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है !!

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना !!
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना !!
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है !!
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना !!

जब रो रहे थे हम अपने हालात पर !!
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर !!
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये !!
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर !!

माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है !!
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी !!
उस दिन सबकी जलेगी !!

कौन था अपना जिस पे इनायत करते !!
हमारी तो हसरत थी !! हम भी मोहब्बत करते !!
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल !!
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते !!

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है !!
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है !!
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी !!
हमसफर उनका कोई और होता है !!

दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती !!
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती !!
एक ही साथी पर लुटा देना अपना सब कुछ !!
क्यूं की पसंद हो चीज तो कीमत नहीं देखी जाती !!

मोहब्बत का कोई कसूर नहीं !!
उसे तो मुझसे रूठना ही था !!
दिल मेरा शीशे सा साफ़ और !!
शीशे का अंजाम तो टूटना ही था !!

बुरा तो तब लगता है !!
जब हम एक ही इंसान से बात !!
करना चाहते है !! और वो हमे !!
ही इग्नोर करता है !!

तेरा मुझे नज़रअंदाज़ करने से !!
कुछ नहीं बदला !!
देख बादल भी वही है !!
ये रात भी वही हैं और चाँद भी वही है !!

Miss You Maa Quotes in Hindi 

ignore shayari hindi

Ignore Shayari in Hindi 27

ना जाने क्यों वो अब हमें इतना !!
नजरअंदाज करने लगे हैं !!
लगता हैं शायद वो अब किसी और !!
से प्यार करने लगे हैं !!

बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान !!
नजरअंदाज करे !! जिसके attention के !!
लिए आप हमेशा उसका wait करते हो !!

नजर अंदाज जितना करना है कर लो !!
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो !!
जब हम नजर नहीं आयेगे !!

जिंदगी आसान नही होती है !!
इसे आसान बनाना पड़ता है !!
कुछ को नजरअंदाज करके !!
कुछ को बर्दास्त करके !!

दुख तब होता है जब आप !!
किसी के लिए खुद को बदल लेते हैं !!
और फिर भी आपको नजरअंदाज किया जाता है !!

नजरअंदाज नहीं करता मैं कभी !!
उम्मीदों के मायने क्या होते है !!
बखूबी जानता हूँ !!

कोशिश इतनी है कि !!
कोई खफा ना हो हमसे !!
बाकी नजरअंदाज करने वालों से !!
नज़रें हम भी नहीं मिलाते !!

मोहब्बत है इसलिए !!
कभी नज़रअंदाज़ नहीं किया !!
वरना बेरुख़ी तुमसे भी !!
अच्छी निभा सकते हैं !!

एक अदा से शुरू !!
एक अंदाज़ पे खत्म होती है !!
नज़र से शुरू हुईं मोहब्बत !!
नज़रअंदाज़ पे खत्म होती है !!

नजरअंदाज करने वाले !!
तेरी कोई ख़ता ही नही !!
मोहब्बत क्या होती है !!
शायद तुझको पता ही नही !!

Best Friendship Shayari in Hindi

ignore shayari in english

Ignore Shayari in Hindi 6

वो आज भी करती है Ignore
तो बुरा क्यों मानु !!
टूट कर चाहने वालों को !!
रुलाना रिवाज है इस दुनिया का !!

ये जिस्म की मोहब्बतें है साहब !!
यहाँ सच्चे दिल को नज़रअंदाज़ कर !!
झूठे चेहरे को प्यार मिलता है !!

सजकर जब मैं महफ़िल में आई !!
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था !!
जिसके लिए मैं सजकर आई !!
बस एक वही इग्नोर कर रहा था !!

पहले प्यार से नजरे मिलाती है !!
फिर बहाने से नजरअंदाज करती है !!
इश्क़ में मासूम लड़कों को कुछ !!
इस तरह लड़कियाँ बर्बाद करती है !!

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है !!
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है !!
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी !!
हमसफर उनका कोई और होता है !!

खुद को इतना काबिल बना लो की !!
कोई नजरअंदाज करने से !!
पहले हजार बार सोचे !!

ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए !!
जिनकी नज़र में खटकते हैं !!
आपऐसे लोगों को नज़र अंदाज़ कीजिए !!

हमने उनसे मोहब्बत की और उन्होंने !!
हमसे नफरत का आगाज़ कर दिया !!
हमने उन्हें प्यार से देखा और !!
उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया !!

बहुत दुख होता है !!
जब आप जिंदा हो और !!
मुर्दे की तरह नजरअंदाज किए जाएं !!

जब नज़र अंदाज़ होने लगो !!
तो किसी को कुछ न कहो !!
बस किनारा करलो !!

Best Galti Ka Ehsaas Shayari Images

ignore shayari

Ignore Shayari in Hindi 26

इश्क तो उनको भी है हमसे !!
लेकिन उनके पास गजब का !!
हुनर है !! हमारी मोहब्बत को !!
इग्नोर करने का !!

अगर कोई पसंद नहीं तो !!
उसे बता दिया करो !!
यूं नजरअंदाज करने से !!
बस गलतफहमिया बढ़ती है !!

हमको नजरअंदाज कर के !!
मारना चाहते थे !! पहले से मरे हुए को !!
और कितना सताना चाहते थे !!

दर्द हमें सबसे ज्यादा तब होता हैं !!
जब वो हमे नजरअंदाज करते हैं !!

नजर भी क्या चीज है जनाब !!
ढूंढती उन्ही को हैं जो नजरअंदाज करते हैं !!

तू मेरे सामने भी नजरअंदाज करती है मुझे !!
मैं तेरी गैर मौजूदगी में भी महसूस करता हूं तुझे !!

किसी को इतना भी इग्नोर मत करो !!
कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए !!

कोशिशे जारी थी !!
नज़ारे मिलाने की और !!
उन्होंने नज़रअंदाज़ करना !!
बेहतर समझा !!

अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं !!
तो बेसक मेरा ये भ्रम तोड़ दो !!
अगर जरा सी भी मोहब्बत है !!
तो मुझे इग्नोर करना छोड़ दो !!

कभी किसी ऐसे सख्स को !!
इग्नोर मत करना !!
जो आपके लिए पूरी दुनिया को !!
इग्नोर करता हो !!

Best Hindi Sorry Shayari 

ignore karna shayari

Ignore Shayari in Hindi 25

जिंदगी का ये असूल होना चाइये !!
प्यार के बदले प्यार होना चाइये !!
और इग्नोर के बदले इग्नोर होना चाइये !!

हमारी मोहब्बत को तुम !!
युं नजर अंदाज ना करो !!
हम तो वो इंसान है जो !!
पत्थरों में भी जान डाल देते है !!
तुम तो चीज ही क्या हो !!

अपनी जिंदगी के सलीके को !!
कुछ यूँ मोड़ दो जो आपको !!
नजरअंदाज करे !!
उसे नजर आना ही छोड़ दो !!

भूले नही है तुमको और ना कभी भूलेंगे !!
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे है !!
बिल्कुल तुम्हारी तरह !!

नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता !!
है तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है !!
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया !!
करो !! चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं !!
जचता है !!

जब मिलो किसी से तो ज़रा दूरी बना के मिलो !!
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले !!

काश तू चाहे मेरी तरह और !!
मैं तुझे नजरअंदाज करूँ तेरी तरह !!

लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे !!
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका !!
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ !!
रात रोने की हसरत थी रो ना सका !!

तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे !!
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे !!

भूले नही है तुमको और ना कभी भूलेंगे !!
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे है !!
बिल्कुल तुम्हारी तरह !!

Haldi Quotes in Hindi | हल्दी रस्म की बधाई

ignore karne wali shayari

Ignore Shayari in Hindi 21

खुद को इतना काबिल बना लो कि !!
कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे !!

ना तेरे रिप्लाई की ख़ुशी !!
ना तेरे नजरअंदाज का गम !!
तेरा अहंकार तू ही रख !!
अपनी दुनिया में व्यस्त है हम !!

पहले प्यार से नजरे मिलाती है !!
फिर बहाने से नजरअंदाज करती है !!
इश्क़ में मासूम लड़कों को कुछ !!
इस तरह लड़कियाँ बर्बाद करती है !!

अगर कोई पसंद नहीं तो उसे बता दिया करो !!
यूं नजरअंदाज करने से बस गलतफहमिया बढ़ती है !!

कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में !!
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और !!
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही !!

आँखों में देख कर वो दिल की हकीकत जानने लगे !!
उनसे कोई रिश्ता भी नहीं फिर भी अपना मानने लगे !!
बन कर हमदर्द कुछ ऐसे उन्होंने हाथ थामा मेरा !!
कि हम खुदा से दर्द की दुआ मांगने लगे !!

तेरा हर अंदाज़ पसंद है !!
सिवाय नजरअंदाज करने के !!

मुझे इग्नोर करने का शायद !!
तुम्हें तरीका आ गया !!
बात तो करते हो लेकिन !!
अब तुम अपने नहीं लगते !!

एक बार कोई इग्नोर करे !!
तो दुबारा उसे डिस्टर्ब मत करना !!

दर्द तो तब होता है जब कोई आपको इग्नोर करें !!
जिसके लिए आपने सबको Ignore किया हो !!

Best Naseeb Shayari in Hindi

jab koi aapko ignore kare shayari

Ignore Shayari in Hindi 23

मेरी कोई बात बुरी लग जायें तो नाराज हो जाना !!
पर भूलकर भी मुझे नजरअंदाज मत करना !!

प्यार में क्या-क्या मजबूरियाँ सहन कर जाते है !!
जो दिल दुखाते है !! उन्हें इग्नोर नहीं कर पाते है !!

हम किसी को इग्नोर नहीं करते !!
इश्क़ में टूटे दिल अक्सर बात नहीं करते !!

कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना नहीं !!
होता कोई भी दोस्त इतना पुराना नहीं होता !!
दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते रहते हैं पर !!
इसका मतलब दोस्तों को भुलाना नहीं होता !!

कुछ लोग दुश्मनों से नफरत का अंदाज रखते है !!
जो बुद्धिमान होते है वो उन्हें नजरअंदाज रखते है !!

नजरअंदाज किसी को ऐसे भी मत करना !!
कि वो टूट कर बिखर जायें और मरने की खबर आयें !!

उन लोगो को कभी नजरअंदाज मत करो !!
जो तुम्हारी परवाह करते है !!
और उन लोगो की कभी परवाह मत करो !!
जो तुम्हें नजरअंदाज करते है !!

लड़कियाँ इग्नोर करने की वजह बताती नहीं !!
इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं !!

अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं !!
तो बेसक मेरा ये भ्रम तोड़ दो !!
अगर जरा सी भी मोहब्बत है !!
तो मुझे इग्नोर करना छोड़ दो !!

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने !!
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने !!
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में !!
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने !!

Best Mother Shayari In Hindi 

sad ignore shayari

Ignore Shayari in Hindi 19 1

किसी गैर से बात करते-करते !!
वो भोर कर देती है !!
मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ !!
और वो इग्नोर कर देती हैं !!

यूँ तो महफ़िल में हर कोई !!
मेरे शायरी पर गौर कर रहा था !!
जिसके लिए शायरी कह रहा था !!
बस एक वही इग्नोर कर रहा था !!

सजकर जब मैं महफ़िल में आई !!
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था !!
जिसके लिए मैं सजकर आई !!
बस एक वही इग्नोर कर रहा था !!

जिन्दगी आसान नही होती है !!
इसे आसान बनाना पड़ता है !!
कुछ को नजरअंदाज करके !!
कुछ को बर्दास्त करके !!

कौन था अपना जिस पे इनायत करते !!
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते !!
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल !!
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते !!

जिंदगी में इग्नोर करने की !!
सबकी अपनी-अपनी वजह है !!
उसे बेवफ़ा समझा जाए !!
इससे बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए !!

इस दुनिया में धन-दौलत का भाव इस कदर बढ़ा है !!
कि अमीर दोस्तों ने गरीब दोस्तों को नजरअंदाज कर दिया !!

पूरी दुनिया को वो नजरअंदाज करता है !!
इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है.

माना आज हमें !!
ये दुनिया इग्नोर करती है !!
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी !!
उस दिन सबकी जलेगी !!

श्क तो उनको भी है !!
हमसे लेकिन उनके पास !!
गजब का हुनर है हमारी !!
मोहब्बत को इग्नोर करने का !!

Best Heart Touching Sad Quotes In Hindi

ignore shayari in hindi 2 lines

Ignore Shayari in Hindi 19

जितनी मोहब्बत मुझे है तुमसे !!
तुम्हें भी उतनी ही मुझसे हो जाए !!
जिस तरह से इग्नोर करते हो तुम मुझे !!
काश ऐसी कोई आदत मुझे भी लग जाए !!

नफरत हो गई है खुद से !!
जबसे तुमसे मोहब्बत की है !!
नजरअंदाज तुम करते हो हमें !!
और सजा हमने खुद को दी है !!

आज नजर में रखा !!
कल नजरअंदाज कर दिया !!
ऐसा नहीं चलता है यार जब !!
मन किया तब इस्तेमाल कर लिया !!

हमने उनसे मोहब्बत का और उन्होंने !!
हमसे नफरत का आगाज़ कर दिया !!
हमने उन्हें प्यार से देखा और !!
उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया !!

नजरअंदाज करना तेरा !!
मुझे मार जाता है !!
बाकि तेरी हर इक अदा !!
पर प्यार आता है !!

ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं चाहता !!
अब उनका हमे यूँ अनदेखा करना !!
हम से और देखा नहीं जाता !!

ऐसा नहीं था हमने देखा नहीं पहले भी !!
उन्हें हमे यूँ धोका देते !!
पर दिल ने उसे अनदेखा कर कहा !!
चल छोड़ एक और मौका देदे !!

बहुत नजरअंदाज करने लगी हो !!
तुम आजकल !!
बाज आ जाओ वरना !!
इन्ही आँखो से ढुढती फिरोगी एक दिन !!

किसी ने मुझसे पूछा कि !!
तुम्हारा अपना कौन है !!
मैने हँसते हुए कहा !!
जो किसी और के लिए !!
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे !!

ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए !!
जिनकी नज़र में खटकते हैं आप !!
ऐसे लोगों को नज़र अंदाज़ कीजिए !!

 Best Maa Ke Liye Shayari in Hindi

ignore sad shayari

Ignore Shayari in Hindi 10 2

कुछ यूँ मिली नज़रे उनसे !!
कि बाकी सब नजरअंदाज हो गए !!

हमे ज़ख्म देकर उसने हम से हमारा हाल पूछा !!
दिल ने दाद दी दिल से कहा !!
वाह जनाब क्या सवाल पूछा !!

नजरअंदाज करने वाले !!
तेरी कोई ख़ता ही नही !!
मोहब्बत क्या होती है !!
शायद तुझको पता ही नही !!

नजरअंदाज करने की वजह !!
कुछ तो बताती तुम !!
अब मै कहाँ कहाँ खुद की !!
बुराइयाँ ढूंढू !!

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया !!
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया !!
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये !!
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया !!

अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर !!
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम !!
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर !!

उन लोगों को कभी नजरअंदाज मत करो !!
जो तुम्हारी परवाह करते हैं !!
और उन लोगों की कभी परवाह मत करो !!
जो तुम्हे नजर अंदाज करते हैं !!

तुम भी चाहत के समन्दर में उतर जाओगे !!
खुशनुमा से किसी मंजर पे ठहर जाओगे !!
मैने यादों में तुम्हें इस तरह पिरोया है !!
मै जो टूटी तो सनम तुम भी बिखर जाओगे !!

जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन !!
उसे Bore करने लगी है !!
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी !!
Ignore करने लगी है !!

मुझे नजरअंदाज ही करना हो तो !!
शिद्दत से करना !!
कहीं नज़र आ गया तो !!
अंदाज बदल जायेगा !!

Best Fake Love Quotes In Hindi

ignore shayari in punjabi

Ignore Shayari in Hindi 17

ना जाने ऐसा क्या गुन्हा किया है !!
मैंने की !!

जब कोई नज़र में रख कर भी !!
नज़रअंदाज करे !!
तो समझिये की !!
उसकी नज़र आप पर ही है !!

जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी !!
कमियों पर गौर करें बेहतर यही होगा की !!
आप उन्हें Ignore करें !!

कभी नज़रअंदाज़ मत करो उसको !!
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो !!
वरना किसी दिन तुम्हे एहसास होगा !!
कि पत्थर जमा करते करते !!
तुमने हीरा गवां दिया !!

भूलें नहीं है तुमको !!
और ना कभी भूलेंगे !!
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे हैं !!
बिल्कुल तुम्हारी तरह !!

हुस्न को हुस्न बनाने में !!
मेरा हाथ भी है !!
आप मुझ को !!
नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते !!

जब ज़िन्दगी में मुसीबतों के मुकाम आ जाते हैं !!
मेरे अपनों को उस वक़्त मुझसे ज्यादा जरूररी !!
काम आ जाते हैं !!

नजरअंदाज न किया करो !!
तुम फितरत मेरी !!
पता है न कि मैं !!
सर पर सवार भी हो जाता हूँ !!

सुनो तुम लाख छुपाओ मुझसे !!
जो रिश्ता है तुम्हारा !!
सयाने कहते हैं !!
नजरअंदाज करना भी मुहब्बत है !!

खुशियों को मैने !!
नज़रअंदाज़ नहीं किया !!
खुशियाँ खुद मुझसे !!
आजकल नज़र बचाने लगी हैं !!

Best Mood off Shayari In Hindi 

ignore shayari english

Ignore Shayari in Hindi 22

देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए !!
बस ये मदद न मांग ले इस वजह से !!
कोई मेरा हाल नहीं पूछता !!

मैंने सब कुछ नज़र-अंदाज़ किया हैं !!
वरना तुम तो मुझे कब का खो देते !!

मोहब्बत है इसलिए !!
कभी नज़रअंदाज़ नहीं किया !!
वरना बेरुख़ी तुमसे भी !!
अच्छी निभा सकते हैं !!

नज़रअंदाज़ करने की सजा देनी थी तुमको !!
तुम्हारे दिल में उतर जाना ज़रूरी हो गया था !!

तकलीफ ये नही की उंन्हे !!
अजीज कोई और है !!
दर्द तब हुआ !!
जब हम नजरअंदाज किये गये !!

तेरी हर अदा पर प्यार आता हैं !!
सिवाय नजरअंदाज करने के !!

आज कर लो मुझे नज़र अंदाज़ !!
आगे से आता देख कर !!
जब मेरा वक़्त आएगा तब आवाज़ भी दोगे !!
तो मूढ़ कर नहीं देखूँगा !!

काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह !!
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं तेरी तरह !!

बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं !!
लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही !!
नजरअंदाज कर देते हैं !!

ऐसा नहीं की उसने मुझेआज देखा नहीं बस !!
नफरत की वजह से उसने मेरी और देखा नहीं !!

Best Rishtey Quotes In Hindi 

love ignore shayari

Ignore Shayari in Hindi 15

उनकी गलतियां नज़र अंदाज़ कर !!
मैं उन्हें मौके देता रहा वो मुझे बेवकूफ !!
समझ प्यार के नाम पर धोके देता रहा !!

हमे गम दे कर वो हम से नाराज़ हो गए !!
हम भी अपने गम भुला कर !!
उनसे माफ़ी मांगने लगे !!

नज़र अंदाज़ मत करना !!
उन्हें नाराज़ मत करना !!
की थी जो कल गलतियां !!
उन्हें आज मत करना !!

नज़रअंदाज़ करते हो तो !!
हट जाते है निगाहों से हम !!
इन्ही नज़रों से ढूंढोगे !!
जब नज़र ना आयेंगे हम !!

हमेशा हमारा चेहरा देखते हो !!
कभी हमारे दिल पर भी गौर कर लो !!
कभी तो मोहब्बत की सोचो !!
कभी तो हवस को Ignore कर लो !!

यदि कोई मुझे नजरअंदाज कर दे तो !!
मैं बुरा नहीं मानता !!
लोग अक्सर औकात के बाहर महंगी चीजों !!
को नजरअंदाज कर देते हैं !!

जैसा हूँ वैसा रहूँगा !!
तुम बेशक़ मुझे नज़रअंदाज़ कर लेना !!

कमजोर लोग बदला लेते हैं !!
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं !!
बुद्धिमान लोग नजर अंदाज कर देते हैं !!

ये जिस्म की मोहब्बतें है साहब !!
यहाँ सच्चे दिल को नज़रअंदाज़ कर !!
झूठे चेहरे को प्यार मिलता है !!

उदासी तुम पे बीतेगी तो !!
तुम भी जान जाओगे !!
कि कितना दर्द होता है किसी के !!
नज़रअंदाज़ करने से !!

Best Suicide quotes in hindi 

message ignore shayari

Ignore Shayari in Hindi 14

नज़रअंदाज़ तुम इस तरह ना करो की !!
हम टूट कर बिखर जाए !!
और तुझे मेरे मरने की खबर आये !!

हमने चरागों को नजरअंदाज किया !!
अपनों की खुशी के लिए !!
उसने हमें ही ठुकरा दिया !!
गैरों की हँसी के लिए !!

खामियां मेरी शख्सियत !!
मैं शायद रही है बेहिसाब !!
वरना यूं ही मेरी खुशियां !!
नहीं करता वो नजरअंदाज !!

किसी को इतना भी अनदेखा मत करो !!
की उसे तुम्हारी झलक भर से !!
नफरत हो जाए !!

नज़रअंदाज़ हमे करते हो सही भी है !!
नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी !!

ये रोज़ रोज़ का तेरा नज़रअंदाज़ करना !!
लो आज तुमको हमसे दूर कर दिया !!

जितनी मोहब्बत मुझे है तुमसे !!
तुम्हें भी उतनी ही मुझसे हो जाए !!
जिस तरह से इग्नोर करते हो तुम मुझे !!
काश ऐसी कोई आदत मुझे भी लग जाए

नफरत हो गई है खुद से !!
जबसे तुमसे मोहब्बत की है !!
नजरअंदाज तुम करते हो हमें !!
और सजा हमने खुद को दी है !!

उन लोगों को कभी नजरअंदाज मत करो !!
जो तुम्हारी परवाह करते हैं !!
और उन लोगों की कभी परवाह मत करो !!
जो तुम्हे नजर अंदाज करते हैं !!

आज नजर में रखा !!
कल नजरअंदाज कर दिया !!
ऐसा नहीं चलता है यार जब !!
मन किया तब इस्तेमाल कर लिया !!

Best Relationship Shayari in Hindi

ignore sad shayari in hindi

Ignore Shayari in Hindi 13

ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं चाहता !!
अब उनका हमे यूँ अनदेखा करना !!
हम से और देखा नहीं जाता !!

हमने उनसे मोहब्बत का और उन्होंने !!
हमसे नफरत का आगाज़ कर दिया !!
हमने उन्हें प्यार से देखा और !!
उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया !!

नजरअंदाज करना तेरा !!
मुझे मार जाता है !!
बाकि तेरी हर इक अदा !!
पर प्यार आता है !!

कौन था अपना जिस पे इनायत करते !!
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते !!
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल !!
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते !!

नजरअंदाज करने की वजह !!
कुछ तो बताती तुम !!
अब मै कहाँ कहाँ खुद की !!
बुराइयाँ ढूंढू !!

ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए !!
जिनकी नज़र में खटकते हैं आप !!
ऐसे लोगों को नज़र अंदाज़ कीजिए !!

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया !!
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया !!
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये !!
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया !!

अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर !!
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम !!
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर !!

तुम भी चाहत के समन्दर में उतर जाओगे !!
खुशनुमा से किसी मंजर पे ठहर जाओगे !!
मैने यादों में तुम्हें इस तरह पिरोया है !!
मै जो टूटी तो सनम तुम भी बिखर जाओगे !!

नहीं देखा जाता मुझसे जब तुम !!
मुझे Ignore करते हो !!
हमारे साथ सो कर जब अंगड़ाई !!
तुम कहीं और भरते हो !!

Best Whatsapp Sad Status In Hindi

ignore attitude shayari

Ignore Shayari in Hindi 11 1

हवस भरी निगाहों से देखना !!
कुछ मर्दों की फितरत है !!
उसे नजर अंदाज करना !!
औरत की खूबसूरती है !!

बहुत नजरअंदाज करने लगी हो !!
अब तुम लगता हैं कोई !!
नया आ गया हैं ज़िन्दगी में !!

ये कह कर वो मेरे Messages को !!
Ignore करता है की मेरा यूँ बेफिज़ूल !!
इश्क़ की बातें करना उसे अब Bore करता है !!

कोशिशे जारी थी !!
नज़ारे मिलाने की और !!
उन्होंने नज़रअंदाज़ करना !!
बेहतर समझा !!

वो आज करते है नजरअंदाज !!
तो बुरा क्या मानू मैं !!
टूटकर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो !!
सिर्फ मैंने की थी !!

तिनका-तिनका हर रोज़ !!
जोड़ता हूँ खुद को !!
तेरा नज़रअंदाज़ करना !!
फिर तोड़ देता हैं मुझको !!

एक तरफा इश्क कमबख्त !!
बेइंतहा दर्द देता है !!
खुशी छीन कर गम थमा देता है !!

नजरो के सामने मगर !!
दिल से बहुत दूर था !!
इन दूरियो में तुम्हे !!
इग्नोर करना हमे मंजूर था !!

जिन रिश्तो में अपनापन !!
और प्यार नही होता !!
उन रिश्तो को इग्नोर करना !!
ही अच्छा होता है !!

दिल में बहुत दर्द है !!
लेकिन रोना नही !!
यह वक्त है मजबूत !!
बनने का इसे खोना नही !!

Best Alone Sad Shayari In Hindi

ignore hindi shayari

Ignore Shayari in Hindi 9

इश्क तो उनको भी है !!
हमसे लेकिन उनके पास !!
गजब का हुनर है हमारी !!
मोहब्बत को इग्नोर करने का !!

जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन !!
उसे Bore करने लगी है !!
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी !!
Ignore करने लगी है !!

किसी ने मुझसे पूछा कि !!
तुम्हारा अपना कौन है !!
मैने हँसते हुए कहा !!
जो किसी और के लिए !!
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे !!

मुझे नजरअंदाज ही करना हो तो !!
शिद्दत से करना !!
कहीं नज़र आ गया तो !!
अंदाज बदल जायेगा !!

जब कोई नज़र में रख कर भी !!
नज़रअंदाज करे !!
तो समझिये की !!
उसकी नज़र आप पर ही है !!

ऐसा नहीं था हमने देखा नहीं पहले भी !!
उन्हें हमे यूँ धोका देते !!
पर दिल ने उसे अनदेखा कर कहा !!
चल छोड़ एक और मौका देदे !!

जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी !!
कमियों पर गौर करें बेहतर यही होगा की !!
आप उन्हें Ignore करें !!

बहुत नजरअंदाज करने लगी हो !!
तुम आजकल !!
बाज आ जाओ वरना !!
इन्ही आँखो से ढुढती फिरोगी एक दिन !!

हमे ज़ख्म देकर उसने हम से हमारा हाल पूछा !!
दिल ने दाद दी दिल से कहा !!
वाह जनाब क्या सवाल पूछा !!

नजरअंदाज करने वाले !!
तेरी कोई ख़ता ही नही !!
मोहब्बत क्या होती है !!
शायद तुझको पता ही नही !!

 Best Zindagi Shayari in Hindi

ignore karne walo ke liye shayari

Ignore Shayari in Hindi 10

कुछ यूँ मिली नज़रे उनसे !!
कि बाकी सब नजरअंदाज हो गए !!

कभी नज़रअंदाज़ मत करो उसको !!
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो !!
वरना किसी दिन तुम्हे एहसास होगा !!
कि पत्थर जमा करते करते !!
तुमने हीरा गवां दिया !!

भूलें नहीं है तुमको !!
और ना कभी भूलेंगे !!
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे हैं !!
बिल्कुल तुम्हारी तरह !!

तेरी हर अदा पर प्यार आता हैं !!
सिवाय नजरअंदाज करने के !!

बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं !!
लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही !!
नजरअंदाज कर देते हैं !!

ऐसा नहीं की उसने मुझेआज देखा नहीं बस !!
नफरत की वजह से उसने मेरी और देखा नहीं !!

जब ज़िन्दगी में मुसीबतों के मुकाम आ जाते हैं !!
मेरे अपनों को उस वक़्त मुझसे ज्यादा जरूररी !!
काम आ जाते हैं !!

नजरअंदाज न किया करो !!
तुम फितरत मेरी !!
पता है न कि मैं !!
सर पर सवार भी हो जाता हूँ !!

सुनो तुम लाख छुपाओ मुझसे !!
जो रिश्ता है तुम्हारा !!
सयाने कहते हैं !!
नजरअंदाज करना भी मुहब्बत है !!

आज कर लो मुझे नज़र अंदाज़ !!
आगे से आता देख कर !!
जब मेरा वक़्त आएगा तब आवाज़ भी दोगे !!
तो मूढ़ कर नहीं देखूँगा !!

New Miss U Shayari In Hindi With Images

ignore love shayari

Ignore Shayari in Hindi 15 1

काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह !!
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं तेरी तरह !!

खुशियों को मैने !!
नज़रअंदाज़ नहीं किया !!
खुशियाँ खुद मुझसे !!
आजकल नज़र बचाने लगी हैं !!

देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए !!
बस ये मदद न मांग ले इस वजह से !!
कोई मेरा हाल नहीं पूछता !!

मैंने सब कुछ नज़र-अंदाज़ किया हैं !!
वरना तुम तो मुझे कब का खो देते !!

हुस्न को हुस्न बनाने में !!
मेरा हाथ भी है !!
आप मुझ को !!
नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते !!

ना जाने ऐसा क्या गुन्हा किया है !!
मैंने की !!

मोहब्बत है इसलिए !!
कभी नज़रअंदाज़ नहीं किया !!
वरना बेरुख़ी तुमसे भी !!
अच्छी निभा सकते हैं !!

नज़रअंदाज़ करने की सजा देनी थी तुमको !!
तुम्हारे दिल में उतर जाना ज़रूरी हो गया था !!

तकलीफ ये नही की उंन्हे !!
अजीज कोई और है !!
दर्द तब हुआ !!
जब हम नजरअंदाज किये गये !!

उनकी गलतियां नज़र अंदाज़ कर !!
मैं उन्हें मौके देता रहा वो मुझे बेवकूफ
समझ प्यार के नाम पर धोके देता रहा !!

Best Miss You Love Shayari In Hindi

ignore wali shayari

Ignore Shayari in Hindi 7

हमेशा हमारा चेहरा देखते हो !!
कभी हमारे दिल पर भी गौर कर लो !!
कभी तो मोहब्बत की सोचो !!
कभी तो हवस को Ignore कर लो !!

कमजोर लोग बदला लेते हैं !!
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं !!
बुद्धिमान लोग नजर अंदाज कर देते हैं !!

कभी किसी ऐसे सख्स को इग्नोर मत करना !!
जो आपके लिए पूरी दुनिया को इग्नोर करता हो !!

बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान नजरअंदाज करे !!
जिसके attention के लिए आप हमेशा उसका wait करते हो !!

तुम अच्छे लगते थे इसलिए तो भाव दिया था !!
वरना इग्नोर करने में तो हमने भी PHD हासिल कर रखी है !!

ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है !!
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है !!

माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है !!
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी उस दिन सबकी जलेगी !!

जो आपकी खूबियां छोड़कर दफा आपकी कमियों पर गौर करें !!
बेहतर यही होगा की आप उन्हें Ignore करें !!

जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी अपनी वजह है !!
उसे बेवफ़ा समझा जाए इससे बेहतर है !!
उसकी मजबूरी को समझा जाए !!

ये जिस्म की मोहब्बतें है साहब !!
यहाँ सच्चे दिल को नज़रअंदाज़ कर !!
झूठे चेहरे को प्यार मिलता है !!

Instagram Sad Shayari In Hindi

friend ignore shayari

Ignore Shayari in Hindi 5

उदासी तुम पे बीतेगी तो !!
तुम भी जान जाओगे !!
कि कितना दर्द होता है किसी के !!
नज़रअंदाज़ करने से !!

नज़रअंदाज़ तुम इस तरह ना करो की !!
हम टूट कर बिखर जाए !!
और तुझे मेरे मरने की खबर आये !!

हमे गम दे कर वो हम से नाराज़ हो गए !!
हम भी अपने गम भुला कर !!
उनसे माफ़ी मांगने लगे !!

नज़र अंदाज़ मत करना !!
उन्हें नाराज़ मत करना !!
की थी जो कल गलतियां !!
उन्हें आज मत करना !!

नज़रअंदाज़ करते हो तो !!
हट जाते है निगाहों से हम !!
इन्ही नज़रों से ढूंढोगे !!
जब नज़र ना आयेंगे हम !!

यदि कोई मुझे नजरअंदाज कर दे तो !!
मैं बुरा नहीं मानता !!
लोग अक्सर औकात के बाहर महंगी चीजों !!
को नजरअंदाज कर देते हैं !!

तिनका-तिनका हर रोज़ !!
जोड़ता हूँ खुद को !!
तेरा नज़रअंदाज़ करना !!
फिर तोड़ देता हैं मुझको !!

हमने चरागों को नजरअंदाज किया !!
अपनों की खुशी के लिए !!
उसने हमें ही ठुकरा दिया !!
गैरों की हँसी के लिए !!

किसी को इतना भी अनदेखा मत करो !!
की उसे तुम्हारी झलक भर से !!
नफरत हो जाए !!

नज़रअंदाज़ हमे करते हो सही भी है !!
नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी !!

Alone shayari in hindi with images

ignore par shayari

Ignore Shayari in Hindi 11

हवस भरी निगाहों से देखना !!
कुछ मर्दों की फितरत है !!
उसे नजर अंदाज करना !!
औरत की खूबसूरती है !!

ये रोज़ रोज़ का तेरा नज़रअंदाज़ करना !!
लो आज तुमको हमसे दूर कर दिया !!

नहीं देखा जाता मुझसे जब तुम !!
मुझे Ignore करते हो !!
हमारे साथ सो कर जब अंगड़ाई !!
तुम कहीं और भरते हो !!

बहुत नजरअंदाज करने लगी हो !!
अब तुम लगता हैं कोई !!
नया आ गया हैं ज़िन्दगी में !!

कोशिशे जारी थी !!
नज़ारे मिलाने की और !!
उन्होंने नज़रअंदाज़ करना !!
बेहतर समझा !!

वो आज करते है नजरअंदाज !!
तो बुरा क्या मानू मैं !!
टूटकर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो !!
सिर्फ मैंने की थी !!

ना तेरे रिप्लाई की ख़ुशी ना तेरे नजरअंदाज का गम !!
तेरा अहंकार तू ही रख अपनी दुनिया में व्यस्त है हम !!

खुद को इतना काबिल बना लो कि !!
कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे !!

इंसान अपने जीवन में जिसे जितना भाव देता है !!
वो उतना ही उसे इग्नोर करता है !!

भूले नही है तुमको और ना कभी भूलेंगे !!
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे है बिल्कुल तुम्हारी तरह !!

Best Facebook Shayari Status in Hindi

sad shayari ignore

Ignore Shayari in Hindi 3

तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे !!
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे !!

काश तू चाहे मेरी तरह और !!
मैं तुझे नजरअंदाज करूँ तेरी तरह !!

खामियां मेरी शख्सियत में शायद रही है बेहिसाब !!
वरना यूं ही मेरी खुशियां नहीं करता वो नजरअंदाज !!

दिल में बहुत दर्द है लेकिन रोना नही !!
यह वक्त है मजबूत बनने का इसे खोना नही !!

इश्क तो उनको भी है हमसे लेकिन उनके पास गजब का हुनर है !!
हमारी मोहब्बत को इग्नोर करने का !!

ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है !!
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है !!

कौन था अपना जिस पे इनायत करते !!
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते !!
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल !!
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते !!

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है !!
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है !!
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी !!
हमसफर उनका कोई और होता है !!

किसी गैर से बात करते करते वो बोर कर देती है !!
मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ और वो इग्नोर कर देती हैं !!

इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते हैं !!
क्यों नहीं सामने से दिल पर खंजर मारते हैं !!

 Heart touching shayari in hindi and engalish with images

ignore msg shayari

Ignore Shayari in Hindi 2

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना !!
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना !!
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है !!
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना !!

जब रो रहे थे हम अपने हालात पर !!
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर !!
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये !!
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर !!

नजर अंदाज जितना करना है कर लो !!
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो जब हम नजर नहीं आयेगे !!

जितनी मोहब्बत मुझे है तुमसे !!
तुम्हें भी उतनी ही मुझसे हो जाए !!
जिस तरह से इग्नोर करते हो तुम मुझे !!
काश ऐसी कोई आदत मुझे भी लग जाए !!

बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान नजरअंदाज करे !!
जिसके attention के लिए आप हमेशा उसका wait करते हो !!

मोहब्बत का कोई कसूर नहीं !!
उसे तो मुझसे रूठना ही था !!
दिल मेरा शीशे सा साफ़ और !!
शीशे का अंजाम तो टूटना ही था !!

ज़िंदगी एक रात है जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं !!
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है !!

माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है !!
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी उस दिन सबकी जलेगी !!

वो दोस्त आपकी दोस्ती के लायक नहीं हैं !!
जो आपको बस इस्तेमाल और नजरअंदाज करते हैं !!

थोड़ा सा ही ध्यान मिले चाहे मगर !!
इग्नोर किया जाना किसी को भी पसंद नहीं है !!

Best Silence Shayari in Hindi 

shayari on ignorance

Ignore Shayari in Hindi 1

सबसे बुरी भावना किसी ऐसे व्यक्ति से जवाब नहीं मिलना !!
जिससे आप वास्तव में बात करना चाहते हैं !!

Leave a Comment