285+Best New Instagram Love Shayari In Hindi | होंगी हजार शिकायते हमको तुमसे पर उससे कहीं ज्यादा इश्क है तुमसे

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !!

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे !!
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है !!

याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है !!
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है !!

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं !!
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!

कैसा प्यार है ये तेरा !!
तूने छुआ भी नहीं और महसूस रूह तक हुआ !!

होंगी हजार शिकायते हमको तुमसे !!
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क है तुमसे !!

instagram shayari love

तू देख या न देख इसका गम नही !!
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही !!

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है !!
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है !!

न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश !!
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश !!

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है !!
वो जो तमाम होता है !!

 Best Makar Sankranti Quotes In Hindi

Leave a Comment