333+ Best Jagannath rath Yatra shayari

Jagannath rath Yatra shayari

गुलाब 🙍की महक! फूलों 🌷के हार !
भक्तो का प्यार और श्रद्धा से!
खुशियों से बाईट हमारा यह त्यौहार
जगन्नाथ स्वामी की यात्रा
और अषाढ़ी दूज की बहुत सुभेछा
हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा !!🙏

चन्दन की खुशबु रेशम का हार!🥰
भादों की सुगंध! बारिश की फ्हुहार
दिल 💞की उम्मीदे अपनों का प्यार
मंगलमय हो आपको लार्ड
जगन्नाथ का त्यौहार!
हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा !!🥀

सूरज🌅 की किरणे!
खुशियों की बहार
चन्दन की खुशबू!💮
रेशम का हार!
मुबारक हो आपको
भगवन जगन्नाथ का त्यौहार !!🙏

सम्पूर्ण विश्व के नाथ श्री जगन्नाथ 🙏
जी की रथयात्रा !के अवसर
पर आप सभी को हार्दिक
बधाई एवं शुभकामनाएं !!❤️

यदि आप कभी भी बहादुरी !💞
से कम हो जाते हैं
तो अपने आप को भगवान
जगन्नाथ के बहादुर कार्यों !
और उनके द्वारा लड़ी गई
ताकतों की याद दिलाएं!
यह आपके दिल 💖को ऊर्जा से
भर देगा और भक्ति आपको
लक्ष्य तक पहुंचाएगी!!🙏

भगवान जगन्नाथ की 🙏
कृपा हम सब पर बनी रहें
जगन्नाथ की ज्योति से नूर मिलता है!
सबके दिलों 💞को सुरूर मिलता है!
जो भी नि!स्वार्थ आता है
जगन्नाथ स्वामी के द्वार
कुछ ना कुछ उसे जरूर मिलता है !🌷

हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ!🙏
अपने रथ में ले चल मुझे साथ
लुभाए न मुझको अब कोई पदार्थ
मेरा तो बस अब 💐एक ही स्वार्थ!
धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी !
मैं बनूँ पार्थ!
अपने रथ में ले चल मुझे साथ !!🥀

हम यह आशा 🙏करते हैं कि सबको !
भगवान का प्यार !मिले और सभी
अपने जीवन में खुशहाल🥰 रहें !!

रथयात्रा के इस पावन अवसर पर !💞
आप सभी देशवासियों !को रथ
यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं !!🙏

हे भगवान जगन्नाथ थाम !🙏
लेना मेरा हाथ!💐
कृपा करना कि मैं भी चलूं
आपके रथ के साथ !!💖

Leave a Comment