199+ Best Janmdin Shayari In Hindi | जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी हिंदी में

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार !!
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार !!
जन्मदिन मुबारक

आपका जन्म दिन हैं ख़ास क्यूँकि आप होते हैं !!
सबकेदिल के पास और आज पूरी हो आपकी !!
हर आस HAPPY BIRTHDAY

बार बार दिन ये आये बार बार दिल ये गाये !!
तू जिये हजारो साल ये मेरी है आरजू !!
हेप्पी बर्थडे टू यू

janmdin ki shayari

से भरी हो जिंदगी ख्वाहिशों से भरा हो हर पल !!
दामन भी छोटा लगने लगे इतनी खुशियाँ दे !!
आपको आने वाला कल जन्मदिन की शुभकामनायें !!

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को !!
चाँद सितारों से सजाए आप को !!
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ !!
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको !!
Wish u a very Happy Bday

खुशियों से बिते हर दिन हर सुहानी रात हो !!
जिस तरफ पड़े आपके कदम !!
वहाँ पर फूलों कि बरसात हो !!
Wish you a very very Happy B’day

janmdin par shayari

सूरज अपनी रोशनी भर दे, जीवन में आपके !!
फूल अपनी ख़ुशबू भर दे, जीवन में आपके !!
आप रहो बस हमेशा ख़ुश
इतनी ख़ुशियाँ आयें जीवन में आपके !!
Happy Birthday

खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे !!
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे !!
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये !!
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे !!

Birthday की बहार आयी हैं आप के लियें ख़ुशियों की !!
Best Wishes लायी हैं आप Smile करो हर दिन !!
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी है !!

ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए !!
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए !!
तेरी दर पर आऊंगा यूंही हर साल !!
कि उसको कभी दु:ख ही वजह ना हो !!

 Sweet Shayari In Hindi With Images 

Leave a Comment