632+Best Kojagara puja in hindi

Kojagara puja

आज लक्ष्मी पूजन का त्यौहार है!🙏
जगमगा रहा ये संसार है
माँ की आराधना में तल्लीन हो जाओ
अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ
हैप्पी लक्ष्मी पूजा !!🌷

चन्द्रमा 🌅से मिले प्रकाश खुशियों का!
संपत्ति और मन की शांति मिले
लक्ष्मी पूजन के इस पावन पर्व पर
किस्मत का हर ताले खुले!!🌷

हर दिन भगवान 🙏से यही मांगते है
की आपका मैं खुशियों से भरा हो
ऐसा कोई सपना बने ही नहीं
जिसका अंजाम अधूरा हो
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनायें🌷🌻

मिठाई नमकीन! पटाखे और दिए🌷
दीवाली की सुनहरी रात आई है!!
लक्ष्मी पूजन में लीन हो जाए
आज एक साल बाद रौशनी आई है!
हैप्पी लक्ष्मी पूजन!🥀

आशीर्वाद बड़ो का🙏
प्यार दोस्तों का!
दुआएं सबकी
करुणा माँ की
लक्ष्मी पूजा की हार्दिक शुभकामनाये !!🌻🥀

कुमकुम भरे कदमों से आये!🌷
लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरम्पार
इस दिवाली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करे स्वीकार
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनायें !!🌹

आपके घर में धन की बरसात हो!🌷
लक्ष्मी का वास ही संकटों का नाश हो
शांति का वास हो !
हैप्पी लक्ष्मी पूजन !!🥰

दीपों का ये पावन त्यौहार!🙏
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनायें !!🥀

दिवाली पर्व है खुशियों का!🙏
उजालो का लक्ष्मी का
इस दिवाली 🪔आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनायें !!🥀

पौराणिक मान्यता और कथाओं !🙏
के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन
ही धन और एश्वर्य की देवी महालक्ष्मी
का जन्म हुआ था इस कारण
देश के कई भागों में इस दिन को
लक्ष्मी पूजन के रूप में भी मनाया!
जाता है इस पूजा 🪔में लक्ष्मी जी के
वाहन उल्लू और रंगोली का विशेष महत्व है !!🌷

Leave a Comment