277+Happy Life shayari

Life shayari


हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये!
पहला जो हासिल है उसे पसन्द 💘करना सीख लो!
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो !💓

जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा!🙏
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा!!😍

सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो!
लेकिन धूल हो ही जाती है!
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो
भूल हो ही जाती है!!🙏💓

Life shayari

हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं!!🧭
और रोज़ छोड़ देते हैं!
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक
पन्ना मोड़ देते हैं!!🌹

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!🌹💐

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए!!🥀🌺

मुस्कुराने 😄की वजह न ढूंढो!
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी!🥰
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो
आप के साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी!!🌹

यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क🥀 दिखता है!
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे
रश्क दिखता है!! 🌹🌺

वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया💓
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया!!💘

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं!🌆
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं!!🙃

Leave a Comment