राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था !!
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था !!
ख्वाईश बस इतनी सी चाहिए एक छोटा सा पल
और साथ तुम सिर्फ तुम ,राधा कृष्ण !!

इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है !!
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !!
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे !!
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं !!
मेरे राधा कृष्णा ..
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी !!
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी !!
Lord Krishna Quotes on Love in Hindi
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार !!
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे !!
सुध-बुध खो रही राधा रानी इंतजार अब सहा न जाएँ !!
कोई कह दो सावरे से वो जल्दी राधा के पास आएँ !!
Radhe-Radhe
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी !!
जब-जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी !!
राधे- राधे।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी !!
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी !!
Radhe-Radhe
प्यार मे कितनी बाधा देखी !!
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !!