डांट कर बच्चो को खुद अकेले मे रोती है!!
वो माँ है साहब, जो ऐसी ही होती है!!
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाये!!
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है!!

कहते है कि पहला प्यार कभी भुलाया नही जाता!!
फिर पता नही लोग क्यो अपने माँ-बाप का प्यार भूल जाते है!!
संजीत Bro: हजारो गम हो फिर भी मै खुशी से फूल जाता हूँ!!
जब हंसती है मेरी माँ , मै हर गम भूल जाता हूँ!!
लबो पे उसके कभी बदुआ नही होती!!
बस एक माँ है जो कभी खफा नही होती!!
Maa Ke Liye Kuch Line In Hindi
मुफ्त मे सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है!!
इसके बाद दुनियाँ मे हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है!!
इज्जत भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी!!
सेवा करो माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी!!
खूबसूरत की इंतहा बेपनाह देखी!!
जब मैने मुस्कुराती हुई माँ देखी!!

वो तो बस दुनियाँ के रिवाजो की बात है!!
वरना संसार मे माँ के अलावा सच्चा प्यार कौन करता है!!
मुझे मेरी माँ ने बताया जब तक तुम डरते रहोगे!!
तुम्हारी जिन्दगी के फैसले कोई और लेता रहेगा!!