399+ Best Maa Shayari In Hindi | माँ के लिए दुआ

Maa shayari

दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ !!
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो जाता हूँ !!

लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन !!
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है !!

माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है ये आखिरी रोटी !!
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है !!

सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ !!
ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना !!

प्यार करना कोई तुम से सीखे तुम ममता !!
की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो मेरी माँ !!

maa ke liye shayari

मुझ से नाराज़ न हुआ कर फिर मेरा !!
रब भी मेरी नहीं सुनता i Love you maa !!

एक माँ अपने 10 बच्चो की देख भल कर सकती है !!
लेकिन कभी कभी 10 बच्चे एक माँ की देख भल !!
नहीं करते है।

मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है !!
वो कोई और नहीं है मेरी माँ है !!

एक हस्ती है जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़ !!
कर शान हे मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे !!
क्यूँ की वो और कोई नही माँ है मेरी !!

अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान !!
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है !!

 Best Janmdin Shayari In Hindi

Leave a Comment