399+ Best Makar sankranti in hindi engalish with images|मकर संक्रांति क्यों मनाया जाता है 2024

Makar sankranti in hindi……भारत का सिर्फ एक ऐसा त्यौहार है, जो हर साल 14 या 15 जनवरी को ही हिन्दूओं द्वारा, मनाये जाने वाला त्यौहार (Makar sankranti) मकर संक्रांति को ही लें, तो यह पौष मास में सूर्य से मकर राशि में, प्रवेश करने पर मनाया जाता है, वैसे तो संक्राति साल में 12 बार हर राशि में आती है, लेकिन मकर और कर्क राशि में इसके प्रवेश पर विशेष महत्व है, जिसके साथ बढती गति के चलते मकर में सूर्य के प्रवेश से दिन बड़ा तो रात छोटी हो जाती है,

मकर संक्रांति पूजा विधि…..जो लोग इस विशेष दिन को मानते है, वे अपने घरों में मकर संक्रांति की पूजा करते है, सबसे पहले पूजा शुरू करने से पहले, पूण्य काल मुहूर्त और महा पुण्य काल मुहूर्त निकाल ले, और अपने पूजा करने के स्थान को साफ़ और शुद्ध कर ले, वैसे यह पूजा भगवान् सूर्य के लिए की जाती है इसलिए यह पूजा उन्हें समर्पित करते है,एक थाली में 4 काली और 4 सफेद तीली के लड्डू रखे जाते हैं, साथ ही कुछ पैसे भी थाली में रखते हैं,थाली में अगली सामग्री चावल का आटा और हल्दी का मिश्रण, सुपारी, पान के पत्ते, शुद्ध जाल, फूल और अगरबत्ती रखी जाती है, भगवान के प्रसाद के लिए एक प्लेट में काली तीली और सफेद तीली के लड्डू, कुछ पैसे और मिठाई रख कर भगवान मकर संक्रांति को चढाया जाता है,यह प्रसाद भगवान् सूर्य को चढ़ाने के बाद उनकी आरती की जाती है,पूजा के दौरान महिलाएं अपने सिर को ढक कर रखती हैं,

मकर संक्रांति को मनाने का तरीका….मकरसंक्रांति के शुभ मुहूर्त में स्नान, दान, व पूण्य का विशेष महत्व है, इस दिन लोग गुड़ व तिल लगाकर किसी पावन नदी में स्नान करते है, इसके बाद भगवान् सूर्य को जल अर्पित करने के बाद उनकी पूजा मकरसंक्रांति की जाती हैं, और उनसे अपने अच्छे भविष्य के लिए प्रार्थना की जाती है, ,फल आदि का दान किया जाता है, इस दिन कई जगह पर पतंग भी उड़ाई जाती है, साथ ही इस दिन तीली से बने व्यंजन का सेवन किया जाता है, इस दिन लोग खिचड़ी बनाकर भी भगवान सूर्यदेव को भोग लगाते हैं, और खिचड़ी का दान तो विशेष रूप से किया जाता है, जिस कारण यह पर्व को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है, इसके अलावा इस दिन को अलग अलग शहरों में अपने अलग अलग तरीकों से Makar sankranti मनाया जाता है,


सभी दोस्तों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाये,
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना,
करता हूँ,

Happy Makar Sankranti festival to all friends,
Have a good and happy day, earning like this,
Will do,

Makar sankranti in hindi

तन में मस्ती मान में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग हैप्पी मकर संक्रान्ति,

makar sankranti in hindi

The joy in the body, the joy in the heart,
Let’s put colors in the sky,
Let’s be together with everyone,
Fly kites Happy Makar Sankranti,

मीठे है तिल और गुड़ के लड्डू,
मीठे हो सब के बोल,
हमारी ओर से आप सब को,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं,

Sweet sesame and jaggery laddoos,
Sweet everyone’s words,
From us to all of you,
Happy Makar Sankranti,

सब फ्रेंड को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्राति,
स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर,
उड़ाए पतंग हम मिलकर,
आकाश हो पतंग से आता,
सुनाओ वो मेरा वो कटा,
Happy Makar Sankranti Friens

makar sankranti in hindi

All friends get consent,
Today is Makar Sankranti,
Sweet friend Ug Gaya Dinkar,
Let’s fly kites together,
If the sky comes from kites,
Hear that cut of mine,

खुले आसमान में जमी से बात न करो,
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो,
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो,
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो,

Don’t talk to the ground in the open sky,
Live life don’t expect happiness
Do not forget us at least in every festival,
Wish Sankranti only with the right message, not from the phone,

makar sankranti in hindi

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें,

A kite can never bite you
Never break the door of faith,
Touch you all the success of life,
As the kite touches the heights of the sky,
Warm wishes on Makar Sankranti,

quotes on makar sankranti in hindi,

खुशीयों का है यह त्यौहार,
गुड और टिल का है यह त्यौहार,
शांति और समृद्धि का है यह त्यौहार,
!!मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए,

Makar sankranti in hindi

This festival of happiness is
This festival of good and till,
This festival of peace and prosperity,
Happy Makar Sankranti !!

ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी,
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी,
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों,
तुम्हारे ही हाथो मेरी डोर के साथ जान होंगी,
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी,
मकर संक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी,

makar sankranti in hindi

I will fly higher than a high kite,
In this place where there will be many floors for me,
Whenever you look at the sky, you friends,
Your hands will be alive with my strings,
The spleen will also be yellow and the jaggery will be sweet,
On the occasion of Makar Sankranti, congratulations will be from my side again and again,

ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम,
मकर संक्रांति की शुभकामनायें,

Makar sankranti in hindi

It’s a happy season
This is the season of good and till,
This is the season to fly kites,
This is the season of peace and prosperity,
Happy Makar Sankranti,

आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की कृपा बनी रहे,
और आपका जीवन खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए,

May the blessings of the Sun God be with you,
And may your life be filled with eternal sun rays of happiness,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *