तुम्हे ना देख कर कबतक सबर करूँ !!
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ !!
Miss you
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,की !!
हम तुम्हे कितना याद करते है !!
तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी नही सुनता !!
जब आता है तो बस आता ही चला जाता है !!
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा !!
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह !!
हमारी तो रूह में बस गए है वह !!
अभी तो हम मिलने की फ़रियाद नहीं करते !!
जैसे चाँद से दूर सितारे हैं !!
वैसे ही हम तेरी याद के मारे हैं !!
true love miss you shayari
मेरी आँखों में आँसू नहीं बस कुछ “नमी” है !!
वजह तू नहीं तेरी ये “कमी” है !!
दिल में तो आप हो अब कोई खास कैसे होगा !!
मेरी यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा !!
ना दिन में चैन मिलता है,रात भी बहुत तडपाती है !!
अब कैसे बताऊँ,तेरी याद ही मुझे इतनी आती है !!
Miss You Jan
हम कुछ ज़ाहिर नहीं करते !!
लेकिन अंदर से बहुत Miss करते हैं !!