Mood off Shayari In Hindi
मैं फिर से निकलुगा तालाश-ए-ज़िन्दगी में !!
दुआ करना दोस्तों इस बार किसी से इश्क़ ना हो जाए !!
इंसान कितना भी खुशकिस्मत क्यों न हो !!
उसकी कुछ ख़्वाहिशे अधुरी रह ही जाती है !!

कसूर इतना ही है, हमें मोहब्बत थी उनसे !!
हमारा कसूर बस इतना सा था !!
किसी को भुला दें भी एक युद्ध होती है !!
जो अपने विरुद्ध होती है !!
Mood off होने के बाद दुनिया का हर शख्स !!
पता नही क्यो पराया-सा लगने लगता है !!
mood off image
अनोखा करना ही था तो पास ही क्यों किया !!
विश्वास नहीं तो प्यार ही क्यों किया !!
भरोसा रखना मेरी वफाओं पर !!
दिल में बसा कर हम किसी को भूलते नहीं !!
आज फिर ठण्डी रोटी खाई ,
माँ, आज फिर तुम बहुत याद आई !!

कभी सोचा नहीं था, वो भी मुझे तनहा कर जाएगी !!
जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी, मैं हूँ na !!
हमेशा गलती धुंडते रहते हो !!
प्यार से भी कभी बात तो कर लिया करो !!