366+Pyar mohabbat shayari

Pyar mohabbat shayari


पहली बार मोहब्बत🥀 की है
पहली बार किसी को खुद से
ज्यादा चाहा हैं दूर न जाना🙏
कभी भी छोड़ कर बस
यही एक वादा तुमसे माँगा हैं!!🥰

किसी से दिल ❤️लग जाने को
मोहब्बत🥀 नहीं कहते जिसके बिना
दिल❤️ ना लगे उसे मोहब्बत🌹 कहते हैं!

कोई चांद🌕 सितारा✨ है तो
कोई फूल🌷 से प्यारा है जो दूर
रहकर भी हमारा है
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है!

वो मेरी नहीं हैं
फिर भी वो मेरी हैं🥀
कुछ इस तरह से
उसकी याद 😔मुझे घेरी हैं !!

मोहब्बत🥀 का शोर नहीं सिर्फ!
एक एहसास होनी चाहिए!
और हमे जिनसे प्यार ❤️है
बस उन्हें पता होनी चाहिए !!

एक खूबसूरत 💐सी खुशी है
तुम्हारी याद🥰 में भी !
जब भी आती है
एक मुस्कुराह😃ट साथ लाती है!!

ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए!🌷
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के
काबिल हुए न भूलेंगे💘 हम उस!
हसीन पल को जब हमारी
ज़िन्दगी में आप शामिल हुए !!💐

कभी सोचा ना था कि😔
किसी से इतना प्यार 🌹हो!
जाएगा कि उस से बात किए बिन
एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा !!🤩

तेरी मासूमियत के आगे👩‍❤️‍👩
अपनी चाहत को क्या कहूँ!
संभलते संभलते हो ही गयी
अब मोहब्बत 🥀को क्या कहूँ !!

कभी तुम्हारी याद 🥰आती हैं!
तो कभी तुम्हारी ख्वाब आते हैं!
मुझे सताने के तरीके तो
तुम्हे बेहिसाब 💔आते हैं !!

Leave a Comment