275+ Best New Quotes In Hindi With Images | नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है प्यार तो बहुत दूर की बात है

Quotes in hindi

इन से उम्मीद न रख हैं ये सियासत वाले !!
ये किसी से भी मोहब्बत नहीं करने वाले !!

बहुत गुरूर है दरिया को अपने होने पर !!
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ !!

लोग हर मोड़ पे रुक रुक के सँभलते क्यूँ हैं !!
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यूँ है !!

मैंने अपनी खुश्क आँखों से लहू छलका दिया !!
इक समंदर कह रहा था मुझको पानी चाहिए !!

समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई !!
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !!

motivational quotes in hindi

काँटों से गुजर जाता हूँ दामन को बचा कर !!
फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूँ !!

सियासत इस कदर अवाम पे अहसान करती है !!
आँखे छीन लेती है फिर चश्में दान करती है !!

ऐ सियासत तूने भी इस दौर में कमाल कर दिया !!
गरीबों को गरीब अमीरों को माला-माल कर दिया !!

नसीहतें न करो ऐ इश्क़ करने वालों !!
ये आग और भड़क जाएगी बुझाने से !!

मैं वो दरिया हूँ कि हर बूँद भँवर है जिसकी !!
तुम ने अच्छा ही किया मुझ से किनारा कर के !!

 Best Gulzar Shayari In Hindi With Images

Leave a Comment