कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी !!
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी !!
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था !!
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था !!

प्यार मे कितनी बाधा देखी !!
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !!
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया !!
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया !!
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी !!
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी !!
Radha Krishna Quotes In Hindi
श्याम की बंसी जब भी बजी है !!
राधा के मन में प्रीत जगी है !!
पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत !!
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!
रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार !!
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार !!

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा !!
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !!
जय श्री कृष्णा !!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता !!
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !!