265+ Best Sad Bewafa Shayari In Hindi | अपने सभी दुखों को छिपाना और सबके सामने मुस्कुराना बहुत मुश्किल है

बहुत दिनों से मोहब्बत लफ्ज़ सुन रहा था !!
तो कोई खबर ना थी !!
कल लफ्ज़-ए-बेवफा सुना तो तुम्हारी याद आ गयी !!

जब कहा मैंने ना छोड़ो मुझे मैं मर जाऊँगा !!
बड़े ग़ुरूर से कहा उसने हज़ारों मरते हैं एक तुम भी सही !!

कुछ प्यार शरीर पाता है !!
कुछ शरीर प्यार की तलाश करते हैं !!

अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे कहने लगी है !!
इश्क़ मुझसे करलो मैं बेवफा नहीं हूँ !!

हमने तो अपनी जान समझा था उसको !!
मगर ये भूल गए थे कि !!
जान तो एक दिन जानी ही होती है !!

bewafa sad shayari

भूल जाऊंगा तुम्हें थोड़ा सबर रखना !!
तुम्हारी तरह हमें भी बेवफा बनने में !!
वक्त लगेगा थोड़ा सबर रखना !!

बेशक़ तू चाहे जितनी अपनी मोहब्बत बदले !!
लेकिन तेरे हर झूठ को मेरे सिवा सच कोई नहीं मान सकता !!

अगर आँसुओ की क़ीमत लगाई जाती तो !!
आज भी मेरा तकिया लाखों में बिकता !!

मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है !!
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है !!

मोहब्बत का जूनून तो अब पूरा हो चूका है !!
अब बारी ज़ख्मो को गिनने की है !!

Miss U Shayari In Hindi With Images

Leave a Comment