299+ Best Satya Vachan Shayari In Hindi | सत्य वचन अनमोल ज्ञान

krishna satya vachan

बीत चुके कल को
सोचने से अच्छा है, आज
मेहनत करके आने वाले कल,
को अच्छा बना लो,

लोग जरूरत के मुताबिक,
हमें इस्तेमाल करते हैं,
और हम यह सोचते हैं, कि
लोग हमें पसंद करते हैं,
“यही तो भ्रम है जिंदगी का,

मीठा शहद बनाने वाली
मधुमक्खी भी डंक मार सकती है,
इसलिए होशियार रहे,

satya vachan quotes in hindi

ज्यादा सोच ने की जरूरत
नही क्योकि लोगो की,
आदत होती है सामने,
सलाम और पीठ पीछे,
बदनाम करने क,

अच्छे लोग स्वार्थी नहीं होते,
बस स्वाभिमानी होते है,
जहाँ उनकी कद्र नहीं होती,
है वहाँ से बस दूरी बना लेते
है,

Satya Vachan Shayari In Hindi

best satya vachan shayari

जैसे जैसे उम्र गुज़रती है,
एहसास होने लगता हैं की
माँ बाप हर चीज़ के बारे मे,
सही कहते थे,

अभिमान नहीं होना चाहिए कि,
मुझे किसी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी
और
ये वहम भी नहीं होना चाहिए कि,
मेरी ज़रूरत सबको पड़ेगी,

मीठा शहद बनाने वाली
मधुमक्खी भी डंक मार सकती है,
इसलिए होशियार रहे,
बहुत मीठा बोलने वाले भी सिर्फ
हनी नहीं हानि भी दे सकते है,

satya vachan marathi

चाहे अपनों के लिए सारी,
दुनिया से लड़ लेना मगर,
कभी दुनिया की बातों मे,
आकर अपनों से मत लड़ना,
क्योंकि दुनिया कभी साथ
नहीं देती साथ हमेशा अपने,
ही देते है,

परमात्मा सभी को एक ही,
मिट्टी से बनाता ह,
बस फ़र्क इतना है की कोई,
बाहर से खूबसूरत होता है,
तो कोई अंदर से,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *