299+ Best Satya Vachan Shayari In Hindi | सत्य वचन अनमोल ज्ञान

gandhiji ke satya vachan

लोगों से रिश्ते निभाकर बस एक,
ही बात सीखी है, किसी की हद,
से ज्यादा फिक्र करोगे तो वो,
इंसान तुम्हें रद्दी के भाव समझने लगेगा,

जिंदगी का तजू्बा तो नही,
पर इतना मालूम है,
छोटा आदमी बड़े मौके पर
काम आ जाता है।और
बड़ा आदमी छोटी सी बात पर
औकात दिखा जाता है,

Satya Vachan Shayari In Hindi

रिश्ते खून के नहीं होत,
विश्वास के होते हैं,
अगर विश्वास हो तो
पराये भी अपने हो जाते है,
और अगर विश्वास ना हो तो
अपने भी पराए हो जाते हैं,

satya vachan channel

इंसान’ एक दुकान है,
और ‘जुबान’ उसका ताला,
ताला खुलता है,
तभी मालुम होता है कि,
दुकान सोे की है
या कोयले की,

best satya vachan shayari

एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए यह,
स्वीकार करना जरूरी है कि, जो कुछ,
भी हमारे पास है, वही सबसे अच्छा है,

कोई भी आपकी वास्तव में परवाह नही,
करता सिवाय आपके माता पिता के,

किसी महापुरुष ने सच ही कहा था कि,
जब किताबें सड़क किनारे रखकर बिकेगी,
और जूते कांच के शोरूम में सब समझ,
जाना कि लोगों को ज्ञान की नहीं जूतों की जरूरत है,

आपके कुछ करीबी लोग अपना रंग बहुत
जल्दी बदलते हैं और वह जब ऐसा करते है,
तो आपको चोट लगने की पूरी संभावना होती है,

good morning satya vachan

किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है,

फूलों की खुशबू हवा की दिशा में ही,
फैलती है,लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई,
चारों तरफ फैलती है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *