299+ Best Satya Vachan Shayari In Hindi | सत्य वचन अनमोल ज्ञान

satya vachan in hindi

जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के,
झुंड मे अपनी माँ के पीछे चलता है,
उसी प्रकार आदमी के अच्छे,
और बुरे कर्म उसके पीछे चलते है,

जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग,
रही है; अगर इस दर्द को झेलते,
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे,
बड़ी ताकत बन जाएगा,

satya vachan

जैसे एक सूखा पेड़ आग लगने पे पुरे
जंगल को जला देता है,
उसी प्रकार एक दुष्ट पुत्र पुरे परिवार को
खत्म कर देता है,

जिस आदमी से हमें काम लेना है,
उससे हमें वही बात करनी चाहिए जो उसे अच्छी लगे,
जैसे एक शिकारी हिरन का शिकार
करने से पहले मधुर आवाज़ में गाता है,

Satya Vachan Shayari In Hindi

जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है,
शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक,
उसे जहर की तरह त्याग दो,

दूध के लिए हथिनी पालने की जरुरत नहीं,
होतीअर्थात आवश्कयता के अनुसार साधन,
जुटाने चाहिए,

आग में आग नहीं डालनी चाहिए,
अर्थात क्रोधी व्यक्ति को,
अधिक क्रोध नहीं दिलाना चाहिए,

आग सिर में स्थापित करने पर भी जलाती है,
अर्थात दुष्ट व्यक्ति का कितना भी सम्मान कर ले,
वह सदा दुःख ही देता है,

मैं एक कठिन काम को करने के लिए,
एक आलसी इंसान को चुनुंगा क्योकि,
आलसी इंसान उस काम को करने का
एक आसान तरीका खोज लेगा,

इस्नान को हर एक व्यक्ति गलत नजर आती है,
सिर्फ खुद छोड़ कर,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *