मेरी सारी तमन्नाएं ख्वाहिशें अधूरी रह गई !!
जब वो खामोशी से बात सारी कह गई !!
बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो जब उसने कहा था !!
मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी !!

उनसे कहना की क़िस्मत पे इतना नाज ना करे !!
हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखे है !!
जो हमे समझ ही नहीं सका !!
उसे हक है हमें बुरा समझने का !!
मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का खिलोना !!
मैं भी इंसान हूँ, दर्द मुझे भी होता है !!
Smile Quotes in Hindi With Images
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को !!
जो था वो मैं रहा नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं !!
शौक तो नहीं था तब मोहब्बत का हमें !!
पर नज़रें तुमसे मिली तो हम भी शौक़ीन हो गये !!
नशा उसे सिर्फ चाय का है !!
कह दो शराब से अपनी औकात में रहे !!
तुम बहते पानी से हो हर शक्ल में ढल जाते हो !!
मैं रेत सी हूँ मुझसे कच्चे घर भी नहीं बनते !!
काश लम्हे भर के लिए रुक जाएँ ज़मीं की गर्दिशें !!
और कोई आवाज़ न हो तेरी धड़कनों के सिवा !!