Subhash Chandra Bose jayanti
नेताजी ने अपनी सेक्रेटरी एमिली से शादी की थी जो कि💞 ऑस्ट्रियन मूल की थीं। उनकी अनीता नाम की एक🇹🇯 बेटी भी हैं🙏 जो जर्मनी में अपने परिवार के साथ रहती हैं !!
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी! 1897 में💞 उड़ीसा के कटक शहर में हुआ इनके पिता का नाम जानकीदास बोस और माता जी का नाम प्रभावती देवी था भारत की आजादी के लिए इनका त्याग और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा है !!🇳🇪
आज सुभाष चन्द्र बोस जैसे नेताओं की जरूरत है क्योंकि🇹🇯 आज के नेता तो लूटने और भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा देते है सुभाष जी के जन्मदिन प💞र इनकी जयंती मनाई जाती है ताकि हर युवा के अंदर एक सुभाष चन्द्र बोस एक नेता! एक योगी एक त्यागी एक सन्यासी जिन्दा रहे !!🙏
सुभाष जी! सुभाष जी वो जाने हिन्द आ गये🇳🇪
है नाज जिस 🌻पे हिन्द को वो शाने हिन्द आ गये !!
सुभाष चन्द्र बोस वीर है!🌻
योगी है त्यागी है और सन्यासी है
भारत के हर दिल 💖में बसने वाले
सबसे प्यारे भारतवासी है !!🇳🇪
उस दिन लोगों ने सही-सही💞
खून की कीमत पहचानी थी!
जिस 🇹🇯🇳🇪दिन सुभाष ने बर्मा में
माँगी उनसे कुर्बानी थी !!
वे कहाँ गए वे कहाँ रहे💖
ये धूमिल 🇳🇪अभी कहानी है!
हमने तो उसकी नयी कथा
आज़ाद फ़ौज से जानी है !!🙏
नेता बनना है तो सुभाष जी को दिल ❤️में बसा लो
तुम भी भारत के कुछ मुश्किलों 🇳🇪का हल निकालो !!🌻
आज भी आजाद हिन्द फ़ौज👩✈️ का हर वो भारतीय सिपाही है जो🇳🇪 गरीबों और कमजोरों के उत्थान के लिए🌻 सतत कार्यरत है !!
यह हम सबका कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता 🇳🇪का मोल अपने खून 🌻से चुकाएं हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिलेगी! हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए !!🙏