सुकून शायरी : यदि आप नहीं जानते की सुकून का मतलब क्या होता,तो सुकून मतलब या अर्थ की जो चीज हमारे दिल को छू जाए और हमे राहत दे जाए सरल शब्दों मै कहे तो सुकून का मतलब अर्थात ऐसी बात जो की हमारे दिल और हमारे दिमाग को शांति दे जाए और वैसे तो हमारी जिंदगी में सुकून देने वाले बहुत सारे लोग होते है, परंतु यह सबसे ज्यादा सुकून हमें तो केवल अपनी प्यारी मां के पास और प्यारी मां के चरणों मै ही मिलता है, इसके साथ फिर चाहे वह आपकी उम्र कितनी बड़ी भी क्यो ना हो और यदि आप भी दिल को सुकून या जिंदगी का सुकून शायरी से रिलेटेड शायरियां की तलाश करे तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है,
Sukoon Shayari : If you do not know what is the meaning of relaxation, then the meaning of relaxation is that thing which touches our heart and gives us relief. In simple words, the meaning of relaxation means such a thing which touches our heart and our mind. And although there are many people in our life who give us peace, but we get this maximum peace only near our beloved mother and at the feet of her beloved mother, no matter what your age is. Why not be big and if you are also looking for shayari related to Dil ko sukoon or zindagi ka sukoon shayari, then you have come to the right post.
sukoon shayari in hindi
नाम होंटों पे तिरा आए तो राहत सी मिले !!
तू तसल्ली है दिलासा है दुआ है क्या है !!

सुकून-ए-दिल के लिए इश्क़ तो बहाना था !!
वगरना थक के कहीं तो ठहर ही जाना था !!
मय-कदा है यहाँ सुकूँ से बैठ !!
कोई आफ़त इधर नहीं आती !!
ग़म है तो कोई लुत्फ़ नहीं बिस्तर-ए-गुल पर !!
जी ख़ुश है तो काँटों पे भी आराम बहुत है !!
सुकून दे न सकीं राहतें ज़माने की !!
जो नींद आई तिरे ग़म की छाँव में आई !!
मंज़िल पे भी पहुँच के मयस्सर नहीं सकूँ !!
मजबूर इस क़दर हैं शुऊर-ए-सफ़र से हम !!
Best Sukoon Shayari in Hindi
ये किस अज़ाब में छोड़ा है तू ने इस दिल को !!
सुकून याद में तेरी न भूलने में क़रार !!
दिल की ज़िद इस लिए रख ली थी कि आ जाए क़रार !!
कल ये कुछ और कहेगा मुझे मालूम न था !!
लोग पूछते है क्या मिलता है !!
तुझसे मिलकर मुझे मैं कहता हूँ सुकून !!
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त !!
बचपन वाला इतवार जाने क्यूँ अब नहीं आता !!
sukoon shayari
खुद औरों को दर्द दिये फिरतें हैं !!
और कहतें हैं सुकून भरी बाँहों की !!
तलाश है हमें !!
किस ने पाया सुकून दुनिया में !!
ज़िंदगानी का सामना कर के !!
जिसे ढूंढ रहा था बहार जाकर मैं !!
वो सुकून मेरे अंदर ही मिला !!
सोचा था घर बनाकर बेठुंगा सुकून से !!
पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला !!
तेरा प्यार मिला तो हमने सुकून पाया !!
हमने जीना सीखा जबसे तू जिंदगी में आया !!
जी रहा था मैं सुकून भरी जिन्दगी अपनी !!
पता नहीं किसकी नजर लग गयी !!
जिन्दगी तबाह हो गयी अपनी !!
सुकून-ए-दिल जहान-ए-बेश-ओ-कम में ढूँडने वाले !!
यहाँ हर चीज़ मिलती है सुकून-ए-दिल नहीं मिलता !!
मौत की गोद में जब तक नहीं तू सो जाता !!
तू ‘सदा’ चैन से हरगिज़ नहीं सोने वाला !!
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा !!
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा !!
क़रार दिल को सदा जिस के नाम से आया !!
वो आया भी तो किसी और काम से आया !!
sukoon shayari in english
न जाने रूठ के बैठा है दिल का चैन कहाँ !!
मिले तो उस को हमारा कोई सलाम कहे !!
हम को न मिल सका तो फ़क़त इक सुकून-ए-दिल !!
ऐ ज़िंदगी वगर्ना ज़माने में क्या न था !!
सांसो में समाओ तो खुशबु हैं हम !!
और दिल में उतरो तो सुकून हैं हम !!
बड़े सुकून से अफ़्सुर्दगी में रहता हूँ !!
मैं अपने सामने वाली गली में रहता हूँ !!
मिला न घर से निकल कर भी चैन ऐ ज़ाहिद !!
खुली फ़ज़ा में वही ज़हर था जो घर में था !!
किसे ख़बर कि अहल-ए-ग़म सुकून की तलाश में !!
शराब की तरफ़ गए शराब के लिए नहीं !!
किसी की मदद करके देखो !!
सुकून का एहसास तब अधिक होगा !!
आएगा एक दिन फुर्सत का भी !!
ये सोचकर रात भर जागा रहता हूँ मैं !!
मेरी जिंदगी में अब सुकून नहीं रहा !!
मैं ढूंढता हूँ प्यार जबसे साथ तू नहीं रहा !!
जब नजरों में उनके हम नजर आतें हैं !!
वो खुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते हैं !!
चेहरे पर सुकून शायरी
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर !!
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ !!
कितना सुकून मिलता है !!
जब माँ को हम खुद अपने हाथ से खिलाते हैं !!
तेरी आँखों में देख लेने भर से !!
मेरी आँखों को सुकून मिल जाता है !!
सुकून तो बचपन में मिलता था !!
अब तो तनहाई में कटती है जिंदगी !!
Best Sukoon Shayari in Hindi
छोटी छोटी खुशियां चेहरे पर सुकून दे जाती हैं !!
कुछ जिंदगी के लम्हे खुशियां ले आती हैं !!
मोहब्बत का चलता नहीं कोई कायदा !!
सुकून का होता है हमेशा यही फायदा !!
ना जाने इतना भी क्या खफा है !!
सुकून अब हमसे मिलता ही नहीं !!
सपनों के चक्कर में नींद बेच दी !!
ऐशो-आराम खरीदने के लिए सुकून बेच दिया !!
दिल टूटा है मेरा !!
किसी और का नहीं टूटने देंगे !!
6 महीने का रिलेशनशिप है तो जल्दी शादी कर लेना !!
हम तो सबको यही सलाह देंगे !!
मकान है पर थकान उतरती ही नहीं !!
ये जिन्दगी जो सालों से बिखरी हुई है संवरती ही नहीं !!
प्राकृतिक सुकून शायरी
उनकी तस्वीर देखकर सुकून मिल जाता है !!
हमारी जिंदगी में कुछ शख्स !!
ऐसे भी होते हैं !!
ना हमे सुकून मिला ना हम सुकून से मिल सके !!
अब पानी डालने का समय ही नहीं की फिर से !!
जिन्दगी के मुरझाए फूल खिल सके !!
चलो थोडा सुकून की तलाश में चलते हैं !!
जो दिल दुखाए उनसे दूरियां बनाते चलते हैं !!
सुकून न मिले तो भी चलेगा !!
लेकिन मुझे मेरी मोहब्बत देदो !!
तेरे साथ ये लम्हा यही थम जाए !!
बस इतना सा सुकून मुझे मिल जाए !!
तुम्हारे बाद सिर्फ लोग मिले !!
सुकून नहीं !!
Best Sukoon Shayari in Hindi
अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है !!
की इंसान या तो सुकून में रह सकता !!
है या बड़े घर में !!
परेशानियों में सबको सुकून की तलाश है !!
फिर याद आया यमुना का किनारा पास है !!
इश्क भी हो सुकून भी मिले !!
खुदा ने ये सहूलियत बनायी ही नहीं !!
तुझे याद कर लूँ तो मिल जाता है सुकून !!
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है !!
dil ko sukoon shayari
जो सुकून नहीं पूरे संसार में !!
वह सुकून है मेरे महादेव के दरबार में !!
सुकून न मिले तो भी चलेगा !!
लेकिन मुझे मेरी मोहब्बत देदो !!
जब दीदार हुआ उनका इन तरसती आँखों को !!
तब जाकर राहत-ए-खुदा मिली !!
यु तो हर रोज रूबरू होते है चहेरे बहुत मुझसे !!
लेकिन रूह को सुकून तब मिलता है जिसमे मिले वो चेहरा तुम्हारा !!
उन हसीन पलो को याद कर रहे है !!
आसमान से आपकी बात कर रहे है !!
सुकून तो तब मिला हमें जब हवाओ ने बताया !!
आप भी हमें याद कर रहे हैं !!
Best Sukoon Shayari in Hindi
सुकून चाहता है दिल जो !!
आपके बगैर मुमकिन नहीं !!
अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की !!
इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में !!
कुछ इस तरह सुकून-ऐ-जिंदगी हासिल कर ली !!
किसी को माफ कर दिया !! किसी से नफरत कर ली !!
जबरदस्ती की नजदीकियों से !!
सुकून की दूरियां ही अच्छी है !!
जिंदगी में तू ही वो शख्स है !!
जिससे सुकून भी है और बेचैनी भी !!
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
सुकून शायरी
सुकून अगर जिंदगी में चाहते हो तो सफर तनहाई में करना !!
मार देगा जो जिस पर मरोगे बेहतर है खुद पर ही मरना !!
मिल जाता है सुकून उनकी तस्वीर देख कर !!
कुछ शख्स हमारी जिंदगी में ऐसे भी होते हैं !!
खुद औरों को दर्द दिये फिरतें है !!
और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे !!
सुकून की बात अब मत कर मेरे दोस्त !!
वो बचपन वाला इतवार अब नहीं आता !!
बचपन जो गया !! सुकून साथ ले गया !!
चुनौतियों और जिम्मेदारियों का बोझ दे गया !!
हर पल जिन्दगी का अब बस धुआँ है !!
न जाने सुकून-ए जिन्दगी अब कहां है !!
Best Sukoon Shayari in Hindi
उन हसीन पलो को याद कर रहे है !!
आसमान से आपकी बात कर रहे है !!
सुकून तो तब मिला हमें जब हवाओ ने बताया !!
आप भी हमें याद कर रहे है !!
पहली बार तुम्हे देखा !!
और तुमसे हमें प्यार हो गया !!
सुकून तो तब मिला !!
जब आपने मुझसे पहली बार बात की !!
सुकून देता है मुझे उनका यु बार-बार देखना हमें !!
अब क्या फर्क पड़ता है वो मेरा है या किसी और का !!
राहत मिल दिल को जब लबों पे तेरा नाम आया !!
इस बेचैन जिन्दगी को तब जाकर कहीं आराम आया !!
shayari sukoon
सुकुन-ए-जिन्दगी पल भर को तरसती है !!
तेरी गैर मौजूदगी में ना जाने ये आंखे क्यूँ बरसती है !!
ना किसी के लौटने की खुशी !! ना किसी को खोने का गम !!
ये जख्म भरी जिंदगी में ढूंढ रहे है सुकून के पल !!
खुद औरों को दर्द दिये फिरतें है !!
और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे !!
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का हैं !!
वरना बेचैन तो दिल जमाने भर का है !!
जब नज़रों में उनके हम नज़र आतें है !!
वो ख़ुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते है !!
Best Sukoon Shayari in Hindi
चलो थोड़ा सुकून की और चला जाए !!
जो दिल दुखाते हैं उनसे दूर ही रहा जाए !!
आयोडेक्स सा है !! प्यार तेरा !!
कभी जलन देता है !! तो कभी सुकून देता है !!
ना शायरी में मिलेगा !! ना नग्मों में मिलेगा !!
ये सुकून बस माँ के क़दमों में मिलेगा !!
सुकून के साथ मरने के लिए अब यही करना होगा !!
उम्मीद जितनी कम होंगी !! दिल पे बोझ उतना ही कम होगा !!
उनको पा कर सोचा था सुकून मिल जायेगा !!
इस गम भरी जिन्दगी को जीने का जूनून मिल जायेगा !!
मगर बेवफाई की बोछर इस क़दर हुई मुझ पर !!
सुकून-जिन्दगी का बस छीन-सा गया !!
sukoon shayari 2 line
वो एक ही शब्द काफी है मेरे सुकून के लिए !!
बस तुम दिल से एक बार कह दो की तुम खास हो मेरे लिए !!
कमाता चला जा रहा है पर वक्त नहीं है !!
क्या ख़ुशी ढूंढ रहा है जब सुकून नहीं है !!
वक्त से कह दो थोड़ी देर के लिए यही ठहर जाए !!
क्योकि बड़े अरसे बाद आज मुझे सुकून मिला है !!
इश्क़ भी हो सुकून भी मिले !!
खुदा ने ये सहूलियत बनायी ही नहीं !!
अब बड़े हो गए तो ये जान चुके है की !!
इंसान या तो सुकून में रह सकता है या बड़े घर में !!
Best Sukoon Shayari in Hindi
हमसे मत पूछना ख़्वाबों की क़ीमत !!
बहुत ख़्वाबों को पाला है हमने भी सुकून बेच कर !!
बहुत बड़ा है दुनिया का बाजार !!
मगर यहां इक सुकून-ए-दिल की दुकान नही मिलती !!
सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता !!
जितना सिर्फ एक बार गले लग कर मिलता है !!
सांसो में समाओ तो खुशबु है हम !!
और दिल में उतरो तो सुकून है हम !!