166+ Best van mahotsav shayari in hindi | वन महोत्सव शायरी

van mahotsav essay in hindi

तड़पती धूप में जलते हैं पाँव
होते वृक्ष तो मिलती छाँव

इस दुनियां में इंसान पहला प्राणी
होगा जो पेड़ों को काटकर उसका
कागज बनाता हैं तथा
उस पर लिखता हैं पेड़ बचाओं

यादों का शहर देखो बिलकुल सुना है
जहाँ तक नजर जाती न जंगल है न ही

कभी भूल से भी मत जाना
pyaar के जगल मेँ यही सर्प
नही हम सफर डसा करते है बस्ती
जगल सी लगे मै जाऊ किस ओर,
घात लगाये राह मे बैठे आदमखोर

van mahotsav slogan

कहते हे सब वेद पुराण एक वृक्ष
दस पुत्र सामान पेड़ो को मत काटो
भाई ये करते प्राकृतिक भरपाई

तपती धूप में तरुवर की उन ठंडी
छाँव में बैठें हम प्राणवायु कभी कम
ना हो नित-नित वृक्ष लगाएं हम

van mahotsav shayari

तरुवर देते काष्ठ और फल पशु-
पक्षी का पोषण वन इनसे नीर भरे
मेघ हैं आते भीगे वसुधा हो सुंदर मन

वृक्षों से भर धरा की गोद को!
संकल्प करें आज ये हम
पल-पल प्रकृति बचाएं हम वन
महोत्सव मनाएं हम

van mahotsav quotes

हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक
की स्वरचित रचना है अपनी रचना
भेजने के लिए यहां क्लिक करें

पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ
और पृथ्वी को बचाओ
हम ही इस प्रकृति के रखवाले हैं
मेरे सभी देशवासिओ को वन
महोत्सव दिवस की शुभकामनाये

Dosti Sad Shayari 

Bhai Behan Shayari In Hindi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *