अंधेरे का सोदा था मेहबूब बेईमान हो गया !!
मोहब्बत की तलाश मे मुक्कदर नीलाम हो गया !!
मुद्दत हो गई है चुप रहते रहते !!
कोई सुनता तो हम भी कुछ कहते !!

जख्म कहां कहां से मिले है छोड़ इन बातों को !!
जिंदगी तु तो ये बता सफर कितना बाकी है !!
आज फिर याद आ रही है तुम्हारी !!
खुद को संभालें या अश्कों को !!
नफरत मत करना मुझसे बुरा लगेगा !!
बस एक बार प्यार से कह देना अब तेरी जरूरत !!
sad whatsapp status
मतलब का वजन बहुत ज्यादा होता है !!
तभी तो मतलब निकलते ही रिश्ते हल्के हो जाते है !!
मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है !!
खनकती है संवरती है और आखिर टूट जाती है !!
कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी !!
बुझ जाऊंगा किसी रोज़ सुलगते-सुलगते !!

तूम तो मेरे बाद हुये हो तन्हा !!
हम तो तेरे साथ भी अकेले थे !!
बस यूँ उम्र कटी दो अल्फ़ाज़ में !!
एक आस में दूसरी काश में !!