205+ Best Friendship Shayari Sad in Hindi| मतलबी दोस्ती शायरी 2023

Friendship Shayari Sad

2 line sad shayari, 2 line sad shayari hindi, 2 line sad shayari in english, alone sad shayari in english, alone sad shayari in hindi, Bangla sad shayari, bewafa sad shayari, dosti sad shayari, emotional oriya sad shayari,

मेरी क़िस्मत की बात मत करना दोस्तों !!मैने तो वो !!
ज़ख्म भी खाए हैं जो मेरे लकीरों में थे ही नही !!

बिखर जाते हैं अक्सर वे लोग सर से पांव तक जो !!
किसी बेवफा से बेपनाह मोहब्बत करते हैं !!

अक्सर वही लोग छीन लेते हैं मुस्कान चेहरे की !!
जिन्हें पता होता है वो जरूरी है हमारे लिए !!

इश्क चख लिया था जनाब हमने इत्तफ़ाक से !!
ज़बान पर आज भी दर्द के छाले हैं !!

हर किसी की नजर में मुमकिन नहीं हैं साहब बेगुनाह !!
रहना । बस वादा ये करो की खुद की नजर में बेदाग रहें !!

तन्हा है सफर !! अधूरी है मंज़िल फिर भी कोई बात नहीं !!
सब हैं मेरे पास मगर !! बस एक तेरी ही कमी है !!

बहुत अकेला कर दिया है मेरे अपनो ने मुझे !!
समझ नहीं आता कि मैं बुरा हूँ या मेरी किस्मत !!

जरासा बुखार आने पर पुरा घर सर पे उठा लेने वाला वो !!
लड़का !!अब कितनी भी परेशानी हो चुपचाप सो जाताहै !!

कोई क्या समझे उस दुख की हक़ीक़त !!
जिसमे पहले पाने की फिर भूलने की दुआ की जाये !!

डूब जाऊं आसानी से मैं वो कश्ती नहीं !!
मिटा सके कोई मुझे ये तो हर किसी के बस की नहीं !!

Emotional sad shayari

First Love Shayari in Hindi 

ज़िंदगी होगी तो कल फिर फिक्र होगी तेरी !!
अगर कल चल बसे तो अपना ख्याल जरूर रखना !!

न जाने कैसी नजर लगी हैं इस जमाने की !!
वज़ह ही नहीं मिल रहीं मुस्कुराने की !!

जिस तरह मैंने तुझें चाहा !!
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें !!

थक चुका हूँ अपने आपकों साबित करते करते !!
अच्छा हैं तुमनें पराया समझ लिया !!

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं !!
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !!

Best Friendship Shayari Sad

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा !!
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा !!

मुस्कुराना हमारी मजबूरी हैं !!
जिंदगी तो ऐसे भी हमसे नाराज रहती हैं !!

डिग्री कूड़े के भाव बिक जाती हैं !!
जब ज़िंदगी इम्तिहान लेना शुरू करती हैं !!

तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझकों !!
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हैं !!

एक खूबसूरत सा रिश्ता कुछ यूँ ख़त्म हो गया हमारा !!
वो नजरअंदाज करते रहे और हम उससे दूर होते गए !!

266+ Best Ignore Shayari in Hindi 

Sad shayari for girls

जब तुम मेरे शब्द ही नहीं समझ पाए तो अब खामोशी !!क्या समझोगे !!

मैंने तुझे उस वक़्त चाहा जब तेरा कोई नहीं था और तूने !!
मुझे उस वक़्त छोड़ दिया जब तेरे सिवा मेरा को और न था !!

जब हम नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे !!
समझदार हुए अब तो ये जिंदगी हमारे मजे ले रही है !!

अगर आंसू निकल आए तो खुद पोंछ लेना क्योंकि !!
लोग पूछने भी आएंगे तो सौदा करेंगे !!

अब छोड़ दिया हमने भी सबको बताना की मुझे भी heart होता !! है !!क्योंकि मेरी fillings समझने !! वाला कोई नही है मेरे पास !!

गुनाह हमने किया हैं तो तबाह भी हम ही होंगे !! अपनी इस बर्बादी की !!

बहुत बोलने वाला इंसान अगर अचानक चुप हो !!
जाए तो समझ लेना की दिल में चोट बहुत गहरी लगी है !!

जब रिश्ते में अपनी एहमियत ख़त्म हो चुकी हो तो !!
उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर होता है !!

सुख तो सिर्फ हम से हाथ मिला कर ही रह गया !!
लेकिन दुख ने तो हमें गले से ही लगा लिया !!

जिंदगी में जो भी मिला हमें सब खिलाड़ी हैं निकला !!
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से !!

Painful sad heart touching shayaris

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

वक्त ने दिखा दिया हमें सबकी हकीकत वरना हम !!
तो वो थे जो सबको अपना समझते थे !!

ऐसे लोगों को अपना समझा हमने !!
जिन के दिल में !! भी दिमाग होता है !!

टूट गया ये दिल हमारा अब सवाल क्या करें खूद ही !!
किया था पसंद तो फिर बवाल क्या करें !!

दुनिया की सारी हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए !!
आज उसी ने सिखा दिया हमें हद में रहना !!

कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं !!
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं !!

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर !!
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!

बहुत सोच कर अपनों से रूठा करो यार क्योंकि !!
आजकल मनाने का रिवाज़ ख़त्म सा हो गया है !!

ज़बरदस्ती किसी की lifeका हिस्सा बनने से अच्छा है !!
ख़ुद को संभालो और उसकी दुनिया से बहोत दूर चले !! जाओ !!

जिंदगी में हमें वहीं लोग रुलाते हैं जिनकी ख़ुशी के !!
लिए हम अपनी हँसी तक को भूला देते हैं !!

दिन ब दिन मेरी हालत बिगड़ती जा रही है लग रहा है !!
जैसे कोई मेरे मरने की दुआ करता है !!

Best Gf Shayari in Hindi 2 Line 

Sad shayari for girl

सारे जमाने में बट गया वक़्त उसका !!
मेरे हिस्से में तो केवल उसके बहाने ही आए !!

आँखों को आराम और दिल को सुकून मिलता हैं !!
जब कभी भी तुझे एक पल के लिए देखता हूँ !!

रात को रो कर सोना और सुबह किसी को महसूस भी ना होने देने का !!हूनर भी सीख लिया हमने दर्द को सहते सहते !!

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये !!
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत !!

अभी हाथ छोड़ कर जा रहे हो !!मगर एक दिन इस !!
हाथ को थमने के लिए तरस जाओगे !!

ना कोई हमदर्द !! ना ही कोई दर्द था !!अचानक एक !!
हमदर्द मिला फिर उसी से हर एक दर्द मिला !!

अक्सर वे रिश्ते टूट जाया करते हैं जिन्हें संभालने !!
की कोशिश कोई एक करता है !!

जिसने भी दिया है एक कतरा भी साथ हमारा अगर जिंदगी !!
रही तो समंदर लौटाएंगे उसे !!

हम कहाँ औरों में अपनी खुशी तलाश करते हैं !!
हम तुम्हें देखकर सारे दर्द नजर अंदाज करते हैं !!

कुछ रिश्ते आजकल !!
उस रास्ते पर जा रहे हैं !!
न साथ छोड़ रहे हैं !!
और न ही साथ निभा पा रहे हैं !!

 Beautiful Status in Hindi

Friendship shayari sad

एक उम्र बीत चली हैं !!
तुझे चाहते हुए !!
तू आज भी बेखबर हैं !!
कल की तरह !!

जिसने भी कहा हैं !!
सच ही कहा हैं !!
सुकून तो मरने के
बाद ही आता हैं !!

ऐसे तो हर कोई !!
प्यार प्यार कहता रहता हैं !!
मगर एक सच्चे प्यार की कीमत वही जानता हैं !!
जिसने प्यार तो किया हैं !!
मगर उसे उसका प्यार मिला ही नहीं !!

छोड़ दिया हमने लोगों का पीछा करना !!
जिससे जितनी मोहब्बत की !!
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा !!

आज उसने एक और दर्द दिया हैं !!
तो मुझे याद आया !!
मैंने ही तो दुवाओ में !!
उसके सारे गम मांगे थे !!

मौत का पता नहीं !!
इसलिए बात कर लिया करो !!
क्या पता आप याद करो !!
और हम न रहे !!

तू तो मेरी जान थी !!
पर क्यों तेरी यादे !!
मेरी जान ले रही हैं !!

दर्द सहते सहते !!
लोग हँसना नहीं !!
रोना भी छोड़ देते हैं !!

तुम चाहती हो की !!
तुमसे बिछड़कर भी खुश रहू !!
इसका मतलब रूह भी निकले !!
पर जान भी न जाए !!

आज परेशान हूँ तो !!
कल आराम भी आएगा !!
खुदा तो मेरा भी हैं !!
आखिर कब तक मुझकों रुलाएगा !!

Hindi Bf Shayari Hindi Mai 

Emotional oriya sad shayari

बेइम्तहाँ मोहब्बत हो गई हैं उनसे !!
कैसे बताऊँ हम उन्हें !!
तारीफ करूँ !! शजदा करू या उन्हें सीने से लगाउ !!

इंसान इन जगहों पर !!
जरूर हार जाता हैं !!
एक अपने प्यार से !!
और दूसरा अपने परिवार से !!

ज़िंदगी में ऐसा बनों !!
की वक़्त के साथ तुम न बदलो !!
बल्कि वक़्त के साथ मिलकर वक़्त को बदल दो !!

जब भी तुम्हारा हौसला !!
आसमान की ऊँचाई तक पहुँच जाएगा !!
कोई न कोई तुम्हारे पंख काटनेजरूर आएगा !!

न कर ज़िद ए मेरे दिल !!
अपनी हद में रह ए मेरे दिल !!
वो बड़े लोग हैं !!
अपनी मर्ज़ी से याद करते हैं !!

कौन हूँ मैं ऐ ज़िंदगी !!
मुझे तू ये बता !!
थक गया हूँ अपना !!
पता ढूंढते ढूंढते !!

सजा तो बहुत मिली मुझें !!
इस ज़िंदगी में !!
पर कसूर क्या था मेरा !!
ये ना बताया कभी मुझें !!

मुझे किसी के बदल जाने का !!
कोई दुख नहीं !!
बस कोई ऐसा था !!
जिससे ऐसी उम्मीद न थी !!

इस छोटी सी ज़िंदगी ने !!
बड़ा सबक सिखाया !!
रिश्ता सबने रखा !!
लेकिन उम्मीद किसी ने न निभाया !!

कौन कहता हैं कि !!
दिल को सिर्फ लफ़्ज़ों से तोड़ा जाता हैं !!
तेरी खामोशी भी कभी कभी !!
आँखे नम कर देती हैं !!

 Best Rakshabandhan Shayari in Hindi

Life depression sad shayari

जिंदगी ने मुझे तोड़ा होता !!
तो मैं फिर उठ खड़ा होता !!
लेकिन इस जिंदगी ने मेरे हौसले ही तोड़ दिए !!
अब उठना मेरे लिए न मुमकिन सा हैं !!

अब थोड़ा भी फ़र्क़ नहीं पड़ता आपकी बेरुखी से !!
अब तो दिल को आदत सी हो गई हैं !!
खामोश रहने की !!

कभी खामोश रहने पर भी हो जाती थी !!
हमारी फिक्र उनको !!
आज आंसू बह जाने पर भी जिक्र नहीं होता !!

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी !!
वफादारी की आदत थी हमे !!
अब शायद वो भी छूट गई !!

सारी दुनिया को छोड़कर !!
जिसको मैंने अपनाया उसी !!
शख्स ने इस दिल को तड़पाया !!

रहना चाहते थे साथ तुम्हारे !!
पर इस जमाने ने रहने न दिया !!
कभी वक्त की खामोशी में खामोश रहे !!
तो कभी उनकी खामोशी ने !!
कुछ कहना न दिया !!

किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम !!
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम !!
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल !!
और लोग कहते हैं की बदल गए हैं हम !!

दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे !!
आँखों से मोती निकलते रहेगे !!
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो !!
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !!

इश्क सभी को जीना सिखा देता है !!
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है !!
इश्क नही किया तो करके देखो !!
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !!

हमें नही आती है साहब किसी और की बुराई
क्योकि हमें तो दुनिया वालो ने !!
पहले से ही बदनाम किया हुआ है !!

Best Shri Krishna Janmashtami Shayari in Hindi | कृष्णा शायरी इन हिंदी

2 line sad shayari hindi

रोती हुई आंखें कभी झूठ नहीं बोलती !!
क्योंकि आसू तभी आते हैं !!
जब कोई अपना दर्द देता है !!

जरा खुद ही सोचो क्या गुजरेगी उस दिन तुम पर !!
जब तुम चाहोगी मुझे मेरी तरह !!
और मै छोड़ दूंगा तुझे तेरी तर !!

आखों में उम्मीद दी दिल मे थी आशा !!
मुझे तुमसे मोहब्बत थी !!
दिल टूटा तो हाथ लगी निराशा !!

काश वो समझते इस दिल की तड़प को !!
तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता !!
बेरुखी भी उनकी मंजूर थी हमें !!
एक बार बस हमें समझ लिया होता !!

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है !!
तुम बिछड गए हम बिखर गए !!
तुम मिले नहीं और !!
हम किसी और के हुए नही !!

प्यार कर के कोई जताये ये जरूरी तो नहीं !! याद कर के कोई बताते !!
ये जरूरी तो नहीं । रोने वाले तो दिल में – ही रो लेते हैं अपने !!
कभी आंख में आंसू आए ये जरूरी तो नहीं !!

मत खोल मेरी उस पुरानी किताब को एऐ दोस्त !!
हर उस शख्स ने दिल दुखाया है मेरा !!
जिसपर मुझे एतबार था !!

बहुत दुख होता है हर पल मुझे !!
एक अजीब सी बात से कि मेरे ही पसंद के लोगों ने !!
मुझे सबसे ज्यादा जलील किया है !!

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से ये जिंदगी रूकती नहीं है !!
लेकिन वह ये कभी नहीं सोचते कि हजारों के आ जाने से !!
भी उस एक की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती !!

ज़िंदगी की हकीकत सिर्फ़ इतनी सी है !!
की किसी को हद से ज्यादा अहमियत देने से !!
हम हर जगह से ठुकरा दिए जाते हैं !!

Attitude Shayari Boys in Hindi| लड़कियों को जलाने वाली शायरी

Gujarati shayari sad

मुझे ही क्यों ख्याल आता है की किसी को बुरा लग !!
जायेगा । किसी को यह ख्याल क्यों नहीं आता कि !!
मुझे भी बुरा लगता है ‌ !!

मेरे ज़रूरत और हालात की परवाह नहीं किसी को !!
सब मुझे गलत ठहराने पर तुले हुए हैं । अगर कुछ !!
कहूं तो भी गलत !! कुछ ना कहूं तो भी गलत !!

जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं !!
जब इंसान अंदर !! से पूरी तरह टूट !! जाता है !!
उसपल ना तो दर्द सहा !! जाता है ओर ना ही किसी से कहा जाता है !!

सही कहा है किसी ने !!अजनबी रहना ही ठीक हैं !!
इस दुनिया में !!बहुत तकलीफ देता हैं हर कोई !!
अक्सर अपना बनाकर !!

उसने जाते-जाते बड़े ही गुरुर से कहा बहुत मिलेंगे !!
तुम्हारे जैसे !! तो फिर मैंने भी उससे मुस्कुराते हुए !!
पूछ ही लिया मुझ जैसा ही क्यों चाहिए !!

नशा मोहब्बत का हो या शराब का दोनों में होश !!
खो जाता है पर फर्क सिर्फ इतना सा है कि शराब !!
सुला देती है और मोहब्बत रुला देती है !!

तुम दूर ही रहो हमसे लेकिन खुश रहा करो जिससे !!
मन करे उस से बात किया करो हमारा क्या है हम !!
तो कल भी अकेले थे और आज भी अकेले हैं !!

बहुत चाहा उसे लेकिन पा ना सके ख्यालों में किसी !!
और को ला ना सके ।उसको देख कर आंसू !!
तोपोछ !!लिए हमने पर किसी और को देख कर !! मुस्कुरा ना सके !!

मैने लोगों को खुद से दूर जाते देखा है !!
जिस पर भरोसा किया !! उसी को नज़रे चुराते देखा है !!
क्यों न सोचूं खुद के बारे में अब में !! अपनो के बीच भी !!
मैंने खुद को अकेले रोते देखा है !!

बनाकर मरीज- ए इश्क़ हमें उस मोड़ पर छोड़ दिया उसने !!
कभी कहते थे देंगे साथ जिन्दगी भर तुम्हारा !!
फिर एक पल में ही दिल को तोड़ दिया उसने !!

Romantic Shayari in Hindi 

2 line sad shayari

तुम्हें मोहब्बत कहां थी तुम्हें तो सिर्फ़ आदत थी हमारी !!
मोहब्बत होती तो हमारा पल भर का बिछड़ना भी !!
तुम्हें सुकून से जीने नहीं देता हमें छोड़ना तो बहुत दूर की बात है !!

कभी उस इंसान को दर्द मत देना जो तुम्हें दिल से चाहता हो !!
वरना एक दिन ऐसा आएगा जब दिल तो हर किसी !!
के पास होगा लेकिन दिल से चाहने वाला नहीं !!

किसी ने सच ही कहा था हमें कि वो इंसान आपका !!
मोल कभी नहीं समझ पायेगा जिसके लिये आप !!
हमेशा हाजिर !! रहते हों !!

अब तो मेरे इस आंखों को सूजन सी होने लगी है इस !!
आसमां को देखते – देखते लेकिन वो कम्बखत तारा !!
कभी टूटता ही नहीं जिसे देखकर मैं तेरे लौट आने की !!
दुआ मांगू !!

बहुत शिकायतें थी हमें लोगों से पर जब पता चला साथ !!
तो जिंदगी भी छोड़ देती एक दिन तो शिकायत लोगों से !!
किस बात की !!

तेरी कामयाबी पर तारीफ !! लेकिन तेरी कोशिश पर !!
ताना होगा !! तेरे दुःख में होंगे सिर्फ कुछ लोग !!
लेकिन तेरे सुख में सारा जमाना होगा !!

तकदीर के खेल से नाराज नहीं होते !! जिन्दगी मे कभी !!
उदास नही होते ! हाथो के लकीरों पर यकीन मत !!
करना मेरे दोस्त क्योंकि तकदीर तो उनकी भी होती है !!
जिनके हाथ नही होते !!

जिसके पास तुम्हारे लिए वक़्त न होना उसके लिए कभी !!
उदास मत होना !! क्योंकि वो अपनी दुनिया मे Busyहै !!
और उस दुनिया मे उसे तुम्हारी ज़रूरत नही है !!

बदल ग‌ई ये दुनिया और इस बदली दुनिया में बदल गये !!
है लोग !! अब हमारी अच्छी बातें किसी को याद नहीं !!
रहती !! और बुरी बातें कोई भूलता नहीं !!

उल्फत में कभि यह हाल होता है !!
आंखे हस्ती है मगर दील रोता है !!
मानते है हम जिससे मंजिल अपनी !!
हमसफ़र उसका कोई और होता है !!

Alone Quotes In Hindi 

Alone sad shayari in english

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ !!
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ !!
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को !!
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ !!

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें !!
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें !!
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी !!
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं !!

कितना अजीब है लोगों का अंदाज़-ए-मोहब्बत !!
रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं !!
अपना ख्याल रखना !!

खबर मरने की जन आये !!
तो यह न समझना हम दगाबाज थे !!
किस्मत ने गम इतने दिए !!
बस ज़रा से परेशान थे !!

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते !!
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते !!
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ !!
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते !!

ना वो आ सके !! ना हम कभी जा सके !!
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके !!
बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में !!
ना उसने याद किया ना हम उसे भुला सकें !!

दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है !!
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है !!
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे !!
काँच का खिलौना टूट कर चूर चूर होता है !!

वक्त गुजर जाता है कहानी बनकर !!
याद रह जाती है सिर्फ निशानी बन कर !!
हम तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे !!
कभी मौसम तो कभी आंखों का पानी बनकर !!

पलकों में आंसू और दिल में दर्द रोया !!
हसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया !!
मेरी तन्हाई का आलम वही जान सकता है !!
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया !!

उसके चेहरे पर इस कदर नूर था !!
कि उसकी यादों में रोना मंजूर था !!
बेवफा भी नही कह सकते उनको !!
प्यार तो हमने किया वो तो बेकसूर था !!

Bhojpuri Shayari In Hindi 

Sad radha krishna shayari

कबर पे वो रोने आए हैं !!
मुझे तुमसे प्यार है ये कहने आए हैं !!
जब जिंदा था तो रुलाया बहुत था !!
अब आराम से सोए हैं तो जगाने आए हैं !!

कोई रिश्ता नया या पुराना नही होता !!
जिंदगी का हर पल सुहाना नही होता !!
जुदा होना तो किस्मत की बात है !!
पर जुदाई का मतलब भुलाना नही होता !!

ऐसा भी क्या जीना मेरा !!
की पल पल तड़पता हूं मैं !!
किसी की याद में किसी के इंतजार में !!
रोज़ जीता रोज़ मरता हूं मैं !!

आँखों में आ जाते हैं आंसू !!
फिर भी लबों पे हँसी रखनी पड़ती है !!
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारों !!
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है !!

चले जायेंगे एक दिन !!
तुझे तेरे हाल पर छोड़कर !!
कदर क्या होती है !!
ये तुझे वक्त बताएगा !!

Leave a Comment