सेल्फ रिस्पेक्ट करना ही मेरी पहचान है !!
मेरे दुश्मनो के लिए यही मेरा सम्मान है !!
जो तू देख रहा मुझमें वह सिर्फ वहम है !!
जो तू देख नही पायेगा मुझमें वही मेरा अहम है !!

तू है क्या तेरी औकात !!
क्या है चल अकड़ मत दिखा बता बात क्या है !!
कामयाबी किसी के जलन होने से नहीं रूकती है !!
इसलिए बेहतर है की खुश हो और सहयोग करे !!
वक़्त बदल चुका है अब हमसे जलने वाले !!
कुत्ते गली में नही सोशल मिडिया पे भोकते है !!
Jalne Walo Ke Liye Shayari in Hindi
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में !!
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में !!
महसूस तब हुआ जब सारा शहर मुझसे जलने लगा !!
तब समझ मे आया कि साला अपना भी नाम चलने लगा है !!
अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention !!
दोगे तो भाई साब Akad तो बढ़ ही जाएगी उनकी !!
चाँद भी पूरी रात जला था उन दोनों को साथ देखकर !!
सुना हे दाग आज तक नहीं मिटा !!
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा !!
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा !!