कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा !!
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा !!
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया !!
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया !!

प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें !!
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी !!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं !!
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं !!
जो प्रेम की पूजा करते है !!
राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं !!
sad radha krishna shayari
परमात्मा के बाद इस दुनिया में !!
अगर कोई पवित्र चीज़ है तो वो है प्रेम !!
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी !!
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी !!
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी !!
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी !!

जानते हो कृष्ण क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं !!
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है !!
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है !!
बिना कहे जो समझ में आ जाए प्रेम ऐसी भाषा है !!